Loading election data...

शादी से पहले तिलक में चली गोली, चल रहा था डांस आर्केस्ट्रा संचालक हुआ घायल

घर में तिलकोत्सव की खुशियां मनाई जा रही थीं. नर्तकी का डांस चल रहा था. लोग डांस देखने में मशगूल थे तभी वहां गोली चली जिससे भगदड़ मच गई. गोली आर्केस्ट्रा संचालक को लगी. लोगों ने आनन-फनन उसे अस्पताल पहुंचाया. गोली कैसे चली, किसने चलाई, यह रहस्य बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 6:18 PM

घर में तिलकोत्सव की खुशियां मनाई जा रही थीं. नर्तकी का डांस चल रहा था. लोग डांस देखने में मशगूल थे तभी वहां गोली चली जिससे भगदड़ मच गई. गोली आर्केस्ट्रा संचालक को लगी. लोगों ने आनन-फनन उसे अस्पताल पहुंचाया. गोली कैसे चली, किसने चलाई, यह रहस्य बना हुआ है.

Also Read: विधान परिषद चुनावः भाजपा के 11वें उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बरकरार, 10 ने किया नामांकन

रंग में भंग की यह घटना सोनभद्र के गांव तितौली में हुई. पुलिस ने बताया कि गांव के ही युवक के घर में रविवार को आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम मे ऑर्केस्ट्रा हो रहा था. जश्न रातभर चला. सोमवार की भोर में नर्तकी नृत्य कर रही थी.

उसी वक्त किसी ने फायरिंग कर दी और गोली ऑर्केस्ट्रा संचालक मनोज शर्मा (23) के पैर में लगी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ कोतवाल अन्जनी कुमार राय, दारोगा अशोक यादव मौके पर पहुंचे.

Also Read: Tandav Controversy : वेब सीरीज तांडव पर बढ़ा विवाद, अब दिल्ली में भी केस दर्ज

घायल मनोज को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ कर रही है. कोतवाली पुलिस का कहना है कि घायल के परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गोली कैसे चली फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version