Bareilly News: लाखों की स्मैक लेकर निकले दो तस्कर, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

बरेली के थाना फरीदपुर पुलिस ने रविवार को लाखों की स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. हालांकि, उसका एक साथी भागने में सफल रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 3:17 PM

Bareilly News: बरेली के थाना फरीदपुर पुलिस ने रविवार को लाखों की स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 2,56,200 रुपए की नकदी बरामद हुई है. हालांकि, उसका एक साथी भागने में सफल रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस चेकिंग के दौरान स्मैक तस्कर गिरफ्तार

देहात के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के पंडेरा गांव निवासी अकील को 300 ग्राम स्मैक और स्मैक तोलने वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटे (छोटे कांटे) के साथ गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर फरीदपुर राजकुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान रामपुरिया पुलिया के पास एक बाइक आ रही थी. अकील और तौहीद बाइक से आ रहे थे. पुलिस दोनों तलाशी ली तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. दोनों तस्कर पुलिस को देखकर घबरा गए. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए अकील को गिरफ्तार कर लिया.

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस दौरान फरीदपुर के मोहल्ला ऊंचा निवासी तौहीद भागने में सफल हो गया. पुलिस ने अकील के पास से 300 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और स्मैक बिक्री के 2,56,200 रुपये नकद बरामद किए हैं. आरोपी ने बताया कि स्मैक पहुंचाने जा रहे थे. पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है. फरीदपुर पुलिस इससे पहले भी कई बड़े स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकीं है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version