Mainpuri News: मैनपुरी जिले में 4 दिन पहले जमीन में दफन किए गए बच्चे के शव को मंगलवार यानी आज बाहर निकलवाया गया. बच्चे का अब आधिकारिक पैनल की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दरअसल, परिजनों ने स्कूल टीचर पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है, जिसको लेकर परिजनों ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था. डीएम ने बच्चे के शव को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया है.
यह घटना बेवर थाना क्षेत्र के करपिया गांव की है, जहां 4 मार्च को पीड़ित संदीप भास्कर के 11 वर्षीय पुत्र नैतिक का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर 5 मार्च को बच्चे के शव का अंतिम संस्कार कर जमीन में दफना दिया. वहीं इस मामले में नया मोड़ तब आया जब रविवार को परिजनों ने थाने पहुंचकर एक शिक्षक पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रशासन से मांग की.
दरअसल, मृतक के पिता संदीप भास्कर ने बताया कि उनकी पत्नी एक स्कूल में पढ़ाती है. उस स्कूल के शिक्षक ने उनकी पत्नी के साथ विवाद व अभद्रता की थी. यह घटना उनके पुत्र नैतिक के सामने हुई थी. नैतिक इस पूरी घटना का चश्मदीद गवाह था. पिता ने बताया शिक्षक ने उसके पुत्र नैतिक के साथ मारपीट की थी और उसे धमकाया था.
Also Read: Agra News: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा कैंटर, सिपाही की हालत गंभीर, पत्नी और पुत्र की दर्दनाक मौत
इस पूरी घटना को नैतिक का छोटा भाई रितिक देख रहा था और उसने ही अपने पिता को यह जानकारी दी. संदीप ने यह भी आरोप लगाया कि उस टीचर ने ही पुत्र की हत्या की है. हालांकि घटना के निरीक्षण के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला था. लेकिन उसके बावजूद पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Also Read: Agra: होटल के कमरे में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या फिर खाया जहर, पुलिस को खुद कॉल कर बुलाया
शव निकालने के दौरान घटनास्थल पर मौजूद तहसीलदार सोनू बघेल ने बताया कि उप जिलाधिकारी के आदेश पर करपिया में एक बच्चे के शव का निकाला गया है. जिसका नाम नैतिक है. उसकी मृत्यु 4 मार्च को हुई थी. परिजन मौत के कारणों को जानना चाहते हैं, इसीलिए शव को कब्र से निकाला गया है. जो भी रिपोर्ट पोस्टमार्टम में आएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत