19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: कार की आमने-सामने की टक्कर में गाड़ियों के उड़े परखच्चे, दो युवकों की दर्दनाक मौत

प्रयागराज के सराय इनायत थाना इलाके में हबूसा मोड़ के पास तीन गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

Prayagraj News: जनपद प्रयागराज के सराय इनायत थाना अंतर्गत शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे हबूसा मोड़ के पास दो गाड़ियों की आमने सामने की भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया.

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक नितिन सिंह(24) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी हबूसमोड अपने दोस्त रोहित यादव(22) पुत्र महेंद्र यादव निवासी दुर्जनपुर की कार से हबूसा मोड़ की ओर जा रहा थे. तभी अचानक पीछे से आई कार ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी. कार एक अन्य गाड़ी इनोवा से जा भिड़ी जोकि वाराणसी की ओर से आ रही थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में नितिन और रोहित की मौत हो गई.

पिछले साल हुई थी रोहित के भाई की हत्या

झूंसी के दुर्जनपुर निवासी मृतक रोहित यादव के भाई समर यादव की 1 साल पहले ही हत्या कर दी गई थी. वहीं अब रोहित की मौत ने परिजनों पर वज्रपात कर दिया है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव 

घटना के संबंध में इंस्पेक्टर सराय इनायत इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि, घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतकों का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें