UP News: उत्तराखंड के काशीपुर में एक बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में पांच लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि, एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया. फिलहाल, मामले में दोनों राज्यों की पुलिस ने जांच की बात कही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस की मुरादाबाद टीम एक मामले में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस और परिवार के लोगों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई. आरोप है कि यूपी पुलिस की फायरिंग से भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई.
इस संबंध में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि, बिगड़ते हालात को देखते हुए अन्य जिलों की पुलिस फोर्स को इलाके में तैनात कर दिया गया है. उन्होने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई है, जिसमें महिला की मौत हो गई है और यूपी पुलिस के भी सिपाही घायल हुए हैं. यूपी पुलिस का दावा है कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उनके हथियार छीन लिए और गोलीबारी की. फिलहाल, इस मामले में दोनों राज्यों की पुलिस जांच कर रही है.