Career News: केजीएमयू से करें क्रिटिकल केयर नर्सिंग का कोर्स, 20 अगस्त तक आवेदन का मौका
केजीएमयू (KGMU) में बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग व पैरामेडिकल के क्षेत्र में कई विशेषज्ञताओं के पाठ्यक्रम संचालित हैं. तीन महीने का सार्टिफिकेट कोर्स क्रिटिकल केयर में विशेषज्ञता के लिये है.
Lucknow: KGMU क्रिटिकल केयर नर्सिंग (Critical Care Nursing) का कोर्स का करायेगा. नर्सिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता का यह कोर्स 3 माह का है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है. आवेदन केजीएमयू की वेबसाइट www.kgmu.org पर किया जा सकता है.
क्रिटिकल मरीजों की देखरेख के लिए केजीएमयू नर्सिंग संवर्ग के लिये यह नया कोर्स शुरू कर रहा है. इसे केजीएमयू का एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग चलाएगा. केजीएमयू प्रशासन के अनुसार इस कोर्स में 30 सीटें हैं. बीएससी नर्सिंग या जीएनएम पास अभ्यर्थी ही इसमें प्रवेश ले सकेंगे.
क्रिटिकल केयर नर्सिंग कोर्स के लिये आवेदन 1 अगस्त 2022 से शुरू हो गये हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है. कोर्स में चयन प्रवेश परीक्षा से होगा. 1 सितंबर 2022 से कक्षाएं शुरू की जायेंगी. कोर्स की फीस ₹15000 निर्धारित की गई है.
कोर्स का संचालन एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग (Anesthesia & Critical Care Department) के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में होगा. कोर्स के डायरेक्टर डॉ. ज़िया अरशद हैं. गौरतलब है कि केजीएमयू में बीएसएसी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग व पैरामेडिकल के क्षेत्र में कई विशेषज्ञताओं के पाठ्यक्रम संचालित हैं. तीन महीने का सार्टिफिकेट कोर्स क्रिटिकल केयर में विशेषज्ञता के लिये हैं.