23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया के इस ब्लॉक में मनरेगा से 8 करोड़ का हुआ विकास, ऑनलाइन डाटा खोल सकती है फर्जिवाड़ा का राज

बलिया जिला के पंदह ब्लॉक में करीब आठ करोड़ रुपये सिर्फ मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजा गया है. इस ब्लॉक के सभी मनरेगा मजदूरों को जनवरी 2022 से लेकर अब तक काम करने की मजदूरी दी गयी है.

बलिया. मनरेगा योजना से करोड़ों रुपये का काम सिर्फ एक ब्लॉक में कराया गया है. अगर बात करें पंदह ब्लॉक की तो करीब आठ करोड़ रुपये से विकास कार्य कराया गया है. ये आठ करोड़ रुपये पंदह ब्लॉक में आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में खर्च किये गये है. इन सभी कार्यों का डाटा मनरेगा वेबसाइट पर अपडेट है. आप भी अपने ग्राम पंचायतों में कराएं गये कार्य की जानकारी कर सकते है. कई ग्राम पंचायतों से ऐसी भी खबर सामने आ रही है कि ऑनलाइन सिस्टम में सेंधमारी कर फर्जी मजदूर, फर्जी काम की एंट्री करके लाखों रुपए का पेमेंट निकाला गया है. पंदह ब्लॉक में कई ग्राम पंचायतें है, जिनमें ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मनरेगा के ऑनलाइन सिस्टम में छेड़खानी कर फर्जीवाड़ा किया गया है.

इन ग्राम पंचायतों में मनरेगा से इतने लाख रुपये किये गये खर्च

  • हरीपुर ग्राम पंचायत–1448 मजदूर– 16263 दिन — 3438459 रुपये

  • अकैल ग्राम पंचायत– 448 मजदूर– 6554 दिन–1396002 रुपये

  • अखैनी ग्राम पंचायत– 231 मजदूर–3497 दिन–744861 रुपये

  • बच्छापार ग्राम पंचायत–225 मजदूर– 2993 दिन– 637509 रुपये

  • बहेरी ग्राम पंचायत– 306 मजदूर– 4795 दिन– 1021335 रुपये

  • बनकटाकला ग्राम पंचायत– 216 मजदूर– 3650 दिन– 777450 रुपये

  • बरसरी ग्राम पंचायत– 377 मजदूर– 5238 दिन– 1115694 रुपये

  • भूराडीह — 128 मजदूर–1489 दिन–317157 रुपये

  • चादवरवां — 238 मजदूर– 3483 दिन– 741879 रुपये

  • चकुसरैला — 479 मजदूर– 6698 दिन– 1426674 रुपये

  • चकबहाउद्दीन — 136 मजदूर 2288 दिन– 487344 रुपये

  • गौरामदनपुरा — 466 मजदूर — 7879 दिन –1678227 रुपये

  • गौरी — 463 मजदूर — 8114 दिन–1728282 रुपये

  • जनुवान — 219 मजदूर — 3458 दिन — 736554 रुपये

  • जेठवार — 175 मजदूर — 1764 दिन — 375732 रुपये

  • जोगेसरा — 821 मजदूर — 13718 दिन — 2921934 रुपये

  • कल्यानदेहरा — 184 मजदूर — 2010 दिन — 828130 रुपये

  • खरसरा — 391 मजदूर — 4671 दिन — 994923 रुपये

  • खेजुरी — 339 मजदूर — 4268 दिन — 909084 रुपये

  • कीकोढ़ा — 404 मजदूर — 5776 दिन — 1230288 रुपये

  • लखनापार — 491 मजदूर — 6178 दिन — 1315770 रुपये

  • मगुआपार — 677 मजदूर — 8749 दिन –1863537 रुपये

  • मेउलीकनासपुर — 788 मजदूर — 11277 दिन — 2402001 रुपये

  • मासुमपुर — 319 मजदूर — 3470 दिन — 739110 रुपये

  • मुड़ेरा — 164 मजदूर — 2535 दिन — 539955 रुपये

  • मुझही — 1227 मजदूर — 17490 दिन — 3725370 रुपये

  • ननहुल — 366 मजदूर — 5176 दिन — 1102488 रुपये

  • पहराजपुर — 221 मजदूर — 2439 दिन — 519507 रुपये

  • पकड़ी — 189 मजदूर — 2519 दिन — 536547 रुपये

  • पंदह — 340 मजदूर — 7308 दिन — 1556496 रुपये

  • प्रसादपुर — 653 मजदूर — 9677 दिन — 2061201 रुपये

  • पूर — 2928 मजदूर — 41758 दिन — 8892746 रुपये

  • रक्साडैनिया — 581 मजदूर — 7102 दिन –1512726 रुपये

  • रतसीमेहमांपुर — 420 मजदूर — 5851 दिन –1246263 रुपये

  • सहुलाई — 259 मजदूर — 3614 दिन — 769782 रुपये

  • सरयां — 222 मजदूर — 3295 दिन — 701835 रुपये

  • सोनाडीह — 429 मजदूर — 7017 दिन — 1494621 रुपये

  • ताड़वन — 293 मजदूर — 3295 दिन — 701835 रुपये

  • उकछी — 330 मजदूर — 4979 दिन –1060527 रुपये

  • विषहर — 110 मजदूर — 1766 दिन — 376158 रुपये

हरिपुर ग्राम पंचायत में फर्जी निकासी का मामला

पंदह ब्लॉक के पंचायतों में लाखों रुपये से मनरेगा के तहत कार्य कराया गया है. लेकिन कई पंचायतों में फर्जी तरीके से राशि निकालने की बात सामने आ रही है. ग्राम प्रधान द्वारा बिना काम किये ही उन लोगों के भी खाते में पैसा भेजकर निकासी कर ली गयी है. हरिपुर ग्राम पंचायत में जनवरी 2022 से लेकर अब तक 3438459 रुपये का काम मनरेगा योजना से कराया गया है. लेकिन धरातल पर आपको काम नहीं दिखेगा. इस ग्राम पंचायत में मनरेगा से काम सिर्फ कागजों पर ही कराकर राशि की निकासी करने का मामला सामने आ रहा है.

जानें क्या कहते हैं अधिकारी

मनरेगा डीसी दिग्विजय नाथ ने कहा कि मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा होने की जानकारी नहीं है. अगर किसी भी ग्राम पंचायत में फर्जीवाड़ा किया गया होगा तो मामले की जांच करायी जाएगी. जांच में फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम पर राशि की निकासी की गयी होगी तो ग्राम प्रधान और सचिव पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें