Loading election data...

Agra News: ताजमहल पहुंचे हजारों सैलानी, भीड़ में फंसने से रोए बच्चे और दबी महिलाएं, इंतजामों की खुली पोल

नए साल के आगमन से पहले आगरा में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. गुरुवार को 35 हजार से ज्यादा सैलानी ताजमहल पहुंचे. इस दौरान भीड़ बढ़ने कई बच्चे और महिलाएं दब गईं. हालांकि, इस दौरान यहां भीड़ नियंत्रण के इंतजाम पूरी तरह से फेल नजर आए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2022 11:32 AM

Agra News: आगरा में नए साल के जश्न से पहले पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली, जिसके चलते ताजमहल के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की लाइन लग गई. वहीं इस लाइन में पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और कई महिलाएं और बच्चे इस भीड़ में बुरी तरह से फंस गए.

टिकट विंडो की लाइन में कई पर्यटक और बच्चे फंसे

दरअसल, नए साल का जश्न शुरू होने वाला है, ऐसे में यह अंतिम हफ्ता बचा है, और अंतिम हफ्ते में विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर सैलानियों की संख्या बढ़ गई है. गुरुवार को ताजमहल के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर मौजूद टिकट विंडो की लाइन में कई पर्यटक और उनके बच्चे फंस गए. ऐसे में ज्यादा भीड़ होने के चलते सैलानियों के बच्चे रोने तक लगे और भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी. बच्चों को भीड़ में दबने से बचाने के लिए कई पर्यटकों ने उन्हें कंधों पर बैठा लिया.

भीड़ नियंत्रण के इंतजाम में फेल हुए कर्मचारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक ताजमहल की टिकट विंडो पर हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच गए. ऐसे में टिकट विंडो पर एएसआई द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएं धराशाई हो गई. ताजमहल में प्रवेश के लिए लंबी लाइन लग गई और इस लाइन के चलते धक्का-मुक्की भी होने लगी. इसमें कई महिला और बच्चे बुरी तरह से फंस गए, लेकिन एएसआई कर्मचारी धराशाई व्यवस्था को सुचारू नहीं कर पाए.

Also Read: Agra News: पर्यटकों के लिए रात 10 बजे तक ताजमहल खोलने की मांग, सांसद एसपी सिंह बघेल ने रखा प्रस्ताव
नए साल से पहले आगरा में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

बता दें कि, नए साल से पहले दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ताजमहल पर रोजाना हजारों की भीड़ पहुंच रही है. गुरुवार को भी करीब 35000 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया. ऐसे में शनिवार और रविवार को वीक एंड होने के चलते ताजमहल पर और भीड़ उमड़ सकती है. हालांकि एएसआई तमाम व्यवस्थाओं की बात कर रहा है, लेकिन ताजमहल पर पर्यटकों की बढ़ती हुई भीड़ सारी व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रही है

Next Article

Exit mobile version