लखनऊ के लुलु मॉल में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को देखने के लिए उमड़ी भीड़, चौंका देगा वायरल वीडियो का सच
फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा बताया गया है. मॉल के बारे में बताया गया है कि यह लखनऊ के लुलु मॉल का हाल है. वीडियो में लोगों को खचाखच भरे मॉल में जगह के लिए लड़ते हुए भी दिखाया जा रहा है. इस वीडियो की प्रभात खबर ने पड़ताल की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
Viral News Tracker: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि बड़ी संख्या में लोग एक शॉपिंग मॉल में फिल्म का टिकट लेने के लिए उमड़े हुए हैं. फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा बताया गया है. मॉल के बारे में बताया गया है कि यह लखनऊ के लुलु मॉल का हाल है. वीडियो में लोगों को खचाखच भरे मॉल में जगह के लिए लड़ते हुए भी दिखाया जा रहा है. इस वीडियो की प्रभात खबर ने पड़ताल की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
https://twitter.com/AkbarShaudi/status/1558012320067907584दरअसल, एक यूजर ने हिंदी में वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लखनऊ के लुलु मॉल में फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है.’ इस वायरल पोस्ट की जांच से पता चला है कि यह फुटेज ‘लाल सिंह चड्ढा’ या लखनऊ लुलु से संबंधित नहीं है. इसे एक मलयालम फिल्म के प्रचार कार्यक्रम से पहले केरल के एक मॉल में शूट किया गया था.
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वीडियो केरल का है न कि लखनऊ का. गूगल पर थोड़ी रिसर्च के बाद ही यह प्रमाण मिला है कि कोझीकोड जिले के हाईलाइट मॉल में भारी भीड़ के कारण मलयालम फिल्म ‘थल्लुमाला’ का प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. इस घटना के कारण एक बड़ा ट्रैफिक जाम हो गया और भीड़-भाड़ वाले मॉल के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
वायरल वीडियो इस संदर्भ में बनाया गया था, जो अब अफवाह के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस का 11 अगस्त का एक आर्टिकल भी मिला है जिसमें केरल मॉल में भीड़ के बारे में ट्वीट किए गए वीडियो का जिक्र किया गया था. इस आधार पर यह कहना सही है कि सोशल मीडिया में वायरल होने वाला यह वीडियो कोरी अफवाह के सिवाय और कुछ नहीं है.