Kanpur News: CSJM यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षा 20 जनवरी से, बनाए गए 302 केंद्र, जानें…
Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में संचालित सेमेस्टर परीक्षा 20 जनवरी से शुरू हो रही है. इसको लेकर विवि प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. विवि ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है.
Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में संचालित सेमेस्टर परीक्षा 20 जनवरी से शुरू हो रही है. इसको लेकर विवि प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. विवि ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. फरवरी- मार्च में यूपी बोर्ड , सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड की भी परीक्षा शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर स्कूलों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.
302 केंद्र बनाए गए
विवि प्रशासन ने नई शिक्षा नीति के तहत संचालित पाठ्यक्रम बीए, बीएससी, बीकॉम की सेमेस्टर परीक्षा के लिए 302 केंद बनाये हैं. बीबीए और बीसीए के लिए 52 केंद्र, बीएससी और एमएससी कृषि के लिए 21 केंद्र एव अन्य कोर्सो के लिए 24 केंद्रों को बनाया है. सूची पर आपत्ति के लिए विवि प्रशासन में एक दिन का समय दिया हुआ है. परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि अगर कोई आपत्ति आएगी है तो उस पर विचार किया जाएगा.
20 जनवरी से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षा
विवि ने नई शिक्षा नीति के तहत से नियमित रूप से सेमेस्टर समय से चले इसके लिए 20 जनवरी से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. तीन पालियों में परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा तिथि का शेड्यूल विवि ने जारी कर दिया है. परीक्षा का शेड्यूल छात्र विवि की वेबसाइट www. Csjmu.ac.in पर जा कर देख सकते हैं. विवि में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए है. इसके साथ सभी केंद्रों का कंट्रोल रूम विवि कैंपस में बनेगा जहां से बैठकर अधिकारी केंद्रों की निगरानी करेंगे.
यूपी बोर्ड में 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी
यूपी बोर्ड में अबकी बार जिले से कुल 100819 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 131 केंद्र बनाए गए है. बोर्ड ने केंद्रों की सूची को जारी कर दिया है. पिछले वर्ष की भांति इस साल 8 हजार छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस बार हाईस्कूल में 51 हजार 541 और इंटरमीडिएट में 49 हजार 278 छात्र है.
सीबीएसई में बोर्ड की परीक्षाओ से पहले छात्रों की काउंसलिंग शुरू हो गई है. परीक्षा के तनाव से मुक्त होने के लिए छात्र और अभिभावक के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है. 1800118004 इस नम्बर पर छात्र और अभिभावक कॉल कर सकते हैं. इस नम्बर पर कॉल कर के सीबीएसई कार्यालय के महत्वपूर्ण संपर्क विवरण समेत अन्य जानकारी ली जा सकती है.