15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में 16 फरवरी को CSJMU का 37वां दीक्षांत समारोह, सम्मानित होंगे मेधावी, उन्नाव की राधा को मिलेंगे 6 पदक

सीएसजेएमयू का 16 फरवरी को दीक्षांत समारोह है. दीक्षांत समारोह में करीब 76 पदक से मेधावियों को नवाजा जाएगा. अबकी बार पहला मौका होगा जब बीएड की छात्रा को यूनिवर्सिटी का सर्वोच्च पदक मिलेगा. मेडल की सूची में हरदोई, इटावा और उन्नाव के मेधावी सबसे ज्यादा है.

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJM University Kanpur) के 37वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सीएसजेएमयू का 16 फरवरी को दीक्षांत समारोह है. दीक्षांत समारोह में करीब 76 पदक से मेधावियों को नवाजा जाएगा. अबकी बार पहला मौका होगा जब बीएड की छात्रा को यूनिवर्सिटी का सर्वोच्च पदक मिलेगा. मेडल की सूची में हरदोई, इटावा और उन्नाव के मेधावी सबसे ज्यादा है.

उन्नाव की राधा गुप्ता को मिलेंगे 6 पदक

सीएसजेएमयू के 37वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली उन्नाव की राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलाधिपति रजत पदक, कुलाधिपति कांस्य पदक और कुलपति स्वर्ण समेत छह पदकों से सम्मानित किया जाएगा. राधा ने उन्नाव के सुमेरपुर स्थित रघुराजा राम गोपाल महाविद्यालय से बीएड में 97.54 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं, एमएड की छात्रा अनीता को कुलाधिपति रजत पदक मिलेगा. चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज की छात्रा अनीता ने 91.30 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.

76 पदक से होगा मेधावियों का सम्मान

सीएसजेएमयू की परीक्षा नियंत्रक डॉ अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार, एक कुलाधिपति स्वर्ण, दो कुलाधिपति रजत, 28 छात्रों को 17 कुलाधिपति कांस्य, 10 कुलपति स्वर्ण और 49 छात्रों को 46 प्रायोजित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.दीक्षांत समारोह में शामिल छात्रों की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. चार फरवरी शाम 5 बजे तक छात्र व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध होकर या ई-मेल के माध्यम से आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

इनक मेधावियों को मिलेगा कुलपति स्वर्ण पदक

  • शैंकी पटेल, महावीर प्रसाद मायावती हरदोई

  • शालू पटेल, प्रकाश महाविद्यालय हरदोई

  • अभिनव गुप्ता, महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय हरदोई

  • याशमी यादव, एसएस मेमोरियल महाविद्यालय इटावा

  • प्रवीणा मिश्रा, एलएलएसबीटी, सीएसजेएमयू

  • गौरी चौहान, पीएसआईटी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन

  • अंशिका गुप्ता, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

  • श्रेया सारस्वत, डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क-सीएसजेएमयू

  • उत्कर्ष त्रिपाठी, यूआईईटी-सीएसजेएमयू

  • राधा गुप्ता, रघुराजा रामगोपाल महिला महाविद्यालय उन्नाव

Also Read: Kanpur: सीएसजेएमयू के छात्र अब पढ़ाई के साथ निखारेंगे हॉबी, यूनिवर्सिटी की नई पहल, ऐसे मिलेगा क्लब में दाखिला..
इनको मिलेगा कांस्य पदक

सीएसजेएमयू के कुलाधिपति कास्य पदक में शैंकी पटेल, वैष्णवी मौर्या, प्रीति, साक्षी पटेल, शिवांश शुक्ला, मोनिका वर्मा, निधि देवी, शालिनी, कविता भारती, शालू पटेल, शीतल पटेल, अभिनव गुप्ता, आंचल साहू, खुशबू पाल, सोहनी, प्रवीणा, गौरी, श्रेया, शिवानी, श्रेया, वर्तिका गुप्ता, याशमी, राधा, सुबोध, अनीता, प्रतिज्ञा यादव, उत्कर्ष, उज्जवल शामिल हैं.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें