Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) कैंपस और उससे जुड़े महाविद्यालयों में प्रवेश लेने की लास्ट डेट 31 जुलाई निर्धारित की गई है. इच्छुक छात्र 31 जुलाई से पहले रजिस्ट्रेशन के जरिए दालिखा ले सकते हैं. इससे पहले लास्ट डेट एक बार बढ़ाई जा चुकी है. विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन के जरिए एडमिशन ले सकते हैं.
दरअसल, CBSC और ICSE 12 का बोर्ड रिजल्ट लेट आने के कारण तिथि को बढ़ा दिया गया था. विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातक स्तर पर अपने पसंदीदा विषय में दाखिला लेने के लिए कई विकल्प हैं. इंटरमीडिएट के विषयों के आधार पर एवं स्नातक में प्रवेश के लिए साइंस, आर्ट्स, जर्नलिज्म, पैरामैडिकल, लॉ, बिजनेस मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, फाइन आर्ट्स, म्यूजिक,योगा एवं फॉरेन लैंग्वेज समेत अनेकों क्षेत्र में स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन का मौका है.
सीएसजेएमयू में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए लगभग 37 सर्टिफिकेट कोर्स, 13 डिप्लोमा कोर्स और 49 यूजी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिनकी प्रवेश प्रकिया सरल है. सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http:// csjmu. ac. in/ पर उपलब्ध है. इसके अलावा स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर 8860004609 सुबह 10 से 6 बजे तक कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं. .
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि विवि में इस बार छात्र- छात्राओं के लिए कई नए और रोजगार पर पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. बीए, बीएससी(ऑनर्स), बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर सांइस, (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, बीए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), बीपीईएस(बैचलर ऑफ फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोर्ट्स).आदि है,विवि में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.
रिपोर्ट- आय़ुष तिवारी