Kanpur: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होगी, जिसको देखते हुए विवि में परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है. नई शिक्षा नीति के तहत शुरू हुए कोर्स एवं पूर्व से निर्धारित पाठ्यक्रम वार्षिक प्रणाली से संचालित हो रहे हैं. मुख्य रूप से इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम की सेमेस्टर और बैक परीक्षा, एमए, एमएससी, एमकॉम के प्रथम व द्वितीय वर्ष के अलावा बीएससी-बॉयोटेक्नोलॉजी के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष एवं एलएलबी, बीएड और एमएड की सेमेस्टर परीक्षा के पाठ्यक्रम शामिल हैं.
नई शिक्षा नीति के तहत कानपुर विश्वविद्यालय व सम्बद्ध कॉलेजों की स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय ने 2023 की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया यह परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.Csjmu.ac.in पर उपलब्ध है. लिंक पर क्लिक कर भी परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं.
परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार मिश्रा का कहना है कि विश्वविद्यालय व उससे संबंधित कॉलेज की परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेंगी. जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में सबसे लम्बे समय यानी 15 मार्च तक बीएड और एमएड की परीक्षाएं होंगी. बीए, बीएससी, बीकॉम की सेमेस्टर परीक्षा 3 पालियों में होगी. वहीं परास्नातक की परीक्षा सुबह 9 से 11 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी.
सीएसजेएमयू में रिजल्ट के तीन माह बाद भी डेढ़ लाख से अधिक छात्र मार्कशीट के लिए भटक रहे हैं. इन्होंने स्नातक व परास्नातक में पास होने के बाद अगले कोर्स में दाखिला तो ले लिया. लेकिन, मार्कशीट नहीं मिलने से कॉलेज उन्हें परेशान कर रहे हैं. विवि में भी मार्कशीट को लेकर उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है.
Also Read: Bareilly Crime: जेल वार्डर को फोन पर जान से मारने की धमकी, बंदी का भाई गिरफ्तार, ये है मामला…
सीएसजेएमयू से संबद्ध सात जिलों की 700 महाविद्यालयों की परीक्षाएं पांच माह पहले हुई थीं. तीन माह पहले रिजल्ट भी जारी हो चुका है. इसके आधार पर छात्रों ने दूसरे कोर्स में दाखिला या किसी कंपनी में जॉब हासिल कर ली है. अब इन छात्रों से मार्कशीट मांगी जा रही है. इधर विवि रिजल्ट के तीन माह बाद भी मार्कशीट नहीं दे पाया है. विवि शिक्षक संघ के सदस्य डॉ. अखंड प्रताप सिंह का कहना है कि इस साल डिजिटल मूल्यांकन से काफी पहले रिजल्ट आ गया था. छात्रहित में विवि को जल्द से जल्द मार्कशीट जारी करनी चाहिए.