Kanpur: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) व उससे संबंधित महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षा 20 जनवरी से तीन पालियों में शुरू हो रहीं है. विश्वविद्यालय की परीक्षा में 4 दिन का समय शेष बचा हुआ है. लेकिन, अभी तक सीएसजेएमयू ने प्रवेश पत्र जारी नहीं किया है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक की परीक्षा के लिए 302 केंद्र बनाए हैं. लेकिन, महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं दी गई है. विवि की इस कछुआ चाल की वजह से 7 जिलों में 700 महाविद्यालय के दो लाख छात्र-छात्राएं परेशान हैं. छात्र कॉलेज में परीक्षा केंद्र जानने और प्रवेश पत्र के लिए लगातार चक्कर लगा रहे हैं. छात्रों को यह कहकर वापस कर दिया जा रहा कि अभी तक विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र नहीं जारी किया गया है और केंद्रों की सूची महाविद्यालयों को नहीं मिली है.
सीएसजेएमयू कैंपस में संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 10 जनवरी से चल रही हैं. वहीं, महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू हो रही हैं. लेकिन, अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी नहीं की है. केंद्र तय होने के बाद ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. इससे छात्र सिर्फ इंतजार ही कर रहे हैं. हालांकि छात्राओं को अधिक दिक्कत नहीं है, क्योंकि उनका परीक्षा केंद्र स्वकेंद्र ही रहेगा. कई कॉलेज संचालक केंद्रों को लेकर विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं तो छात्र प्रवेश पत्र की जानकारी को कॉलेज पहुंच रहे हैं.
सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र का कहना है कि केंद्रों की सूची आज देर शाम तक जारी कर दी जाएगी. इसके बाद तुरंत प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस बार सीएसजेएमयू पहली बार सब्जेक्टिव पैटर्न से परीक्षा को दो घंटे में कराने जा रहा है.
सीएसजेएमयू से संचालित स्नातक और परास्नातक समेत विभिन्न कोर्स की सेमेस्टर परीक्षा 20 जनवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.csjmu.co.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं. विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा तीन पालियों में होगी. विवि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा. विवि कैम्पस में केंद्रों का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से परीक्षा केंद्र की निगरानी की जाएगी.
रिपोर्ट:आयुष तिवारी