CSJMU News: एलएलबी के 500 स्‍टूडेंट्स को मिली राहत, 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देकर ले सकेंगे डिग्री

अब वे 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देकर डिग्री पूरी कर सकेंगे. बार काउंसिल ने विश्वविद्यालय की रिक्‍वेस्ट पर पहली बार अपने नियमों पर शिथिलता बरतते हुए इन छात्रों को छूट दी है. हालांकि, ये छूट सिर्फ इस बार ही मिलेगी. इसका लाभ उन्‍हीं स्‍टूडेंट्स को मिलेगा जिनकी पहले सेमेस्टर में बैक लग गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2022 5:50 PM

Kanpur University News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय व उससे सम्बंधित महाविद्यालय के एलएलबी के करीब 500 छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिल गई है. अब वे 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देकर डिग्री पूरी कर सकेंगे. बार काउंसिल ने विश्वविद्यालय की रिक्‍वेस्ट पर पहली बार अपने नियमों पर शिथिलता बरतते हुए इन छात्रों को छूट दी है. हालांकि, ये छूट सिर्फ इस बार ही मिलेगी. इसका लाभ उन्‍हीं स्‍टूडेंट्स को मिलेगा जिनकी पहले सेमेस्टर में बैक लग गई थी. वे लगातार 4 सेमेस्टर तक पास हुए हों और अब वह 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देने जा रहे हों.

…तब बार काउंसिल ने छूट दी

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय व उससे संबंधित महाविद्यालयों में एलएलबी और बीए एलएलबी के 5वें सेमेस्टर में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने कोरोना काल में पहले सेमेस्टर की परीक्षा दी थी. इसमें करीब 500 स्‍टूडेंट्स की बैक लगी थी. विश्वविद्यालय ने पहले सेमेस्टर की परीक्षा नहीं कराई थी. इन छात्रों ने चौथा सेमेस्टर पास कर लिया है. एलएलबी और बीए एलएलबी के 5वें सेमेस्टर का फॉर्म भरने के लिए पहला और दूसरा सेमेस्टर पास करना जरूरी होता है. कोरोना काल के दौरान छात्रों के पहले सेमेस्टर में बैक लग गई थी. छात्र 5वें सेमेस्टर का फॉर्म भरने से वंचित रह जाते. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बार काउंसिल से रिक्‍वेस्ट की और छात्रों को छूट देने की मांग की. बार काउंसिल ने विशेष परिस्थिति को देखते हुए छूट देने की अनुमति प्रदान की है.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version