Kanpur: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के छात्र छात्राओं को अब पढ़ाई के साथ ही हॉबी को भी निखारने का मौका मिलेगा. सीएसजेएमयू में प्रवेश के समय ही छात्र छात्राओं से उनकी रुचि का आवेदन पत्र ने भरवाया जाएगा. इसके साथ ही रुचि से संबंधित क्लब में कोर्स के संग ही दाखिला दिया जाएगा, जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ ही क्लब में भी प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नार्मल कोर्स के साथ वोकेशनल कोर्स शुरू करने के बाद अब छात्रों की हॉबी को भी निखारने की तैयारी की है.
छात्रों की हॉबी को निखारने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सीएसजेएमयू कैंपस में पहले से ही 8 क्लब स्थापित कर दिए हैं. वहीं अगर छात्रों की रुचि के हिसाब से कोई क्लब कैंपस में नहीं होता है तो उसका गठन किया जाएगा. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा का कहना है कि कमेटी बनाकर विवि प्रस्ताव को तैयार कर रहा है. अब कैंपस में ही आईआईटी की तरह ही छात्र छात्राएं अपनी रुचि के हिसाब से एक्टिविटी में हिस्सा ले सकेंगे.
-
कल्चरल क्लब
-
कोडिंग क्लब
-
कुकिंग क्लब
-
फिटनेस क्लब
-
फोटोग्राफी क्लब
-
गार्डिनिंग क्लब
-
लिट्रेरी क्लब
-
रोबोट्स एंड ड्रोन क्लब
Also Read: Banda Crime: चार बच्चों की मां ने ऐसे रची खौफनाक साजिश, एक प्रेमी के साथ मिलकर किया दूसरे का कत्ल, गिरफ्तार
छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबंद्ध महाविद्यालय से संचालित बीएड व एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 फरवरी है. वहीं चेक इन प्रक्रिया 8 फरवरी तक रहेगी. विवि के रजिस्ट्रार डॉ अनिल यादव का कहना है कि सभी छात्र छात्राओं को 8 फरवरी तक चेक इन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
आपको बता दें कि विवि से संचालित सेमेस्टर परीक्षा में महाविद्यालयों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक ने 11 कॉलेज के नोडल सेंटर को बदला है. 4 फरवरी से महाविद्यालयों को नए केंद्र से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका मिलेंगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी