Agra News: स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते नहीं हो पाया CTET का एग्जाम, परीक्षार्थियों ने NH-92 को किया जाम
Agra News: आगरा जिले के नेशनल हाईवे 92 पर सीटेट (CTET) का एग्जाम देने आए छात्र-छात्राओं ने जाम लगा दिया. छात्रों का कहना है कि वनस्थली कॉलेज में पेपर के लिए चार लैब बनाई गई थी, लेकिन सिर्फ एक लैब में पेपर चल रहा था. बाकी तीन लैब में यह कहकर पेपर बंद कर दिया गया कि सर्वर डाउन चल रहे हैं.
Agra News: आगरा जिले के नेशनल हाईवे 92 पर सीटेट (CTET) का एग्जाम देने आए छात्र-छात्राओं ने जाम लगा दिया. छात्रों का कहना है कि वनस्थली कॉलेज में पेपर के लिए चार लैब बनाई गई थी, लेकिन सिर्फ एक लैब में पेपर चल रहा था. बाकी तीन लैब में यह कहकर पेपर बंद कर दिया गया कि सर्वर डाउन चल रहे हैं.
छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के कहने पर काफी देर तक इंतजार किया. लेकिन जब उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने कॉलेज से बाहर निकलकर हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और विरोध करने वाले छात्रों को समझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन विद्यार्थियों से जाम खुलवा पाया.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के आगरा वनस्थली विद्यालय में 9 बजकर 30 से 12:00 बजे की पाली में सीटेट का एग्जाम होना था और करीब 400 से अधिक छात्र छात्राओं को परीक्षा देनी थी. लेकिन जब वह काफी इंतजार करने के बाद स्कूल में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि स्कूल में मौजूद चार लैब में से एक लैब में ही सर्वर आ रहे हैं, और बाकी की 3 लेब में सर्वर डाउन हो गया है. जिसकी वजह से परीक्षा अभी नहीं कराई जा सकती, और कुछ देर इंतजार करना पड़ेगा.
क्या कहा स्कूल प्रशासन ने
स्कूल प्रशासन के कहने के बाद छात्र छात्राओं ने काफी देर तक सर्वर आने का इंतजार किया लेकिन जब परीक्षा का समय बीतने लगा तो छात्र-छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी परीक्षार्थी स्कूल से बाहर आ गए और नेशनल हाईवे 92 पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने आवागमन को बाधित कर दिया और पूरी तरह से जाम लगा दिया. जिससे हाईवे पर दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया और सैकड़ों की संख्या में वाहन जाम में फंस गए.
परीक्षार्थियों के हंगामा करने के बाद पुलिस के अधिकारियों के साथ एसडीएम एत्मादपुर भी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम एत्मादपुर लगातार स्कूल प्रशासन से बात कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि स्कूल की तरफ से प्रथम पाली के पेपर को स्थगित कर दिया गया है. वहीं दूसरा पेपर कराए जाने की तैयारी हो रही है.