CUET 2022: UGC ने छात्रों को दी बड़ी राहत, सीयूईटी के लिए अब 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन
सीयूईटी (यूजी) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 31 मई (रात 9 बजे तक) तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन को देखते हुए सीयूईटी ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने का अवसर दिया गया है.
Lucknow News: विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने वाले अभर्थियों के लिए अच्छी खबर है. यूजी 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए छात्र-छात्राएं अब 31 मई रात 9 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई थी, जिसके बाद आवेदन से छूटे छात्र लगातार तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
We've decided to keep the CUET(UG) online application process open from 27 May to 31 May (up to 9 pm), in view of the representations received from candidates regarding giving them an opportunity to submit their online application form for CUET (UG): UGC Chairman M Jagadesh Kumar pic.twitter.com/w8fe5Y9c0b
— ANI (@ANI) May 27, 2022
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि, हमने सीयूईटी (यूजी) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 27 मई से 31 मई (रात 9 बजे तक) तक खुला रखने का फैसला किया है, उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन को देखते हुए उन्हें सीयूईटी के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने का अवसर दिया गया है.
छात्रों को मिली बड़ी रहातआवेदन की तारीख के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जगदीश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग के बाद सीयूईटी में आवेदन की तारीख बढ़ान दी है. उन्होंने बताया कि इस बार सीयूईटी में करीब साढ़े ग्यारह लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. हालांकि इनमें से करीब ढाई लाख छात्र ऐसे थे, जो किन्हीं कारणों से फीस नहीं जमा कर पाए थे. इन छात्रों के आवेदन पर रद्द होने का खतरा पैदा हो गया था. फिलहाल, छात्रों को बड़ी राहत देते हुए आवेदन की डेट 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है.
CUET UG 2022: ऐसे करें है आवेदनस्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cucet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- CUET UG 2022 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- मांगी गई संबंधित जानकारी भरें.
स्टेप 4- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
स्टेप 5- अब फॉर्म को सबमिट करें
स्टेप 5- आवेदन का प्रिंट सेव कर लें