Lucknow News: लखनऊ के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, जिंदा जला ग्राहक, दो कर्मचारी झुलसे

Lucknow News: लखनऊ के हुसैनगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद एक ग्राहक की आग की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By Sohit Kumar | December 9, 2022 10:39 AM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद एक ग्राहक की आग की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह कुकिंग गैस में लीकेज बताई जा रही है.

आग की चपेट में आने से जिंदा जला ग्राहक

दरअसल, बांसमंडी में होटल रंगोली के ग्राउंड फ्लोर पर बेस्ट बिरयानी के नाम से अनीस अहमद का रेस्टोरेंट है. यहां गुरुवार रात दुकान में नासिक के रहने वाले प्रकाश सुधाकर दाती (28) अपने दोस्त बादशाह के साथ बिरयानी खा रहे थे. इसके अलावा दुकान में कर्मचारी भी मौजूद थे. रेस्टोंरेट में अचानक आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई.

बचने के लिए स्टोर रूम में घुसे दोस्त, वहां भी पहुंची मौत

घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि, रात करीब 9.30 के आस-पास काउंटर पर रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई. जब तक कि आग को बुझाया जाता इतनी देर में आग तेजी से फैल गई. देखते ही देखते आग ने दुकान के प्रवेश द्वार को भी अपने चपेट में ले लिया. हालांकि, मौके पर मौजूद तीन लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए, जबकि बादशाह और सुधाकर आग से बचने के लिए बाहर भागने की वजह दुकान के अंदर अपने स्टोर रूप में चले गये.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

दुकान के अंदर जिस रफ्तार से आग फैली उसकी चपेट में स्टोर रूम भी आ गया. स्टोर रूम तक आग पहुंचने के कारण वहां मौजूद दोनों युवक बुरी तरह से झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुधाकर की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Exit mobile version