Bareilly News: अगर आपसे कोई अनजान लड़की या महिला व्हाट्सएप (whatsapp) या वीडियो कॉल (video call) पर दोस्ती करती है, तो आप सावधान हो जाएं. यह साइबर महिलाएं कुछ ही पलों में वीडियो कॉल कर आपको कुछ ऐसा करने पर मजबूर कर देती हैं, जिसके जरिए आपका आपत्तिजनक वीडियो उनके पास पहुंच जाता है, और फिर इस वीडियो के जरिए वे ब्लैकमेल कर आपको अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठना शुरू कर देती हैं.
दरअसल, बरेली में दर्जन भर से अधिक लोगों के पास साइबर महिलाओं के फोन आ चुके हैं. इसमें जो लोग इनके झांसे में फस जाते हैं. उनको साइबर महिलाएं ब्लैक मेल (ठगी) करती हैं. मगर, जो लोग समझदार होते हैं. वह इनके झांसे में नहीं फसते. ये साइबर महिलाएं रैंडम नंबरों पर वीडियो कॉल करती हैं.
साइबर एक्सपर्ट एसके राय ने बताया कि जालसाज युवती और महिलाएं सबसे पहले व्हाट्सएप पर Hi लिखकर शुरुआत करती हैं. इसके बाद फर्जी नाम और पता लिखती हैं. आपसे भी नाम और पता पूछेंगी. कुछ देर बातों में उलझाने के बाद वीडियो कॉल पर ओपन टू ओपन कुछ आपत्तिजनक करने के लिए कहेंगी. इसके बाद एक महिला वीडियो कॉल पर ही अपत्तिजनक स्थिति में सामने वाले व्यक्ति के साथ चैट करने लगती है.
जालसाज स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लिकेशन का उपयोग करके पीड़ितों को महिला के साथ चैट करते हुए रिकॉर्ड करते हैं. इसके बाद पीड़ितों को पैसे देने की धमकी के साथ वीडियो भेजते हैं,अन्यथा वे अपने चैटिंग वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर देते हैं.
पीड़ित युवक अपना आपत्तिजनक वीडियो बनने के बाद ब्लैकमेल होते रहते हैं, लेकिन इज्जत और शर्म के कारण परिवार, दोस्त और पुलिस को भी कुछ नहीं बताते. पिछले कुछ महीनों में बरेली में साइबर महिलाओं का गैंग तेजी से एक्टिव हुआ है, जो बड़े शातिराना तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी कर रहा है. इसमें युवती और महिलाएं शामिल हैं. इनका इस्तेमाल करके साइबर ठगी हो रही है.
साइबर महिलाओं के व्हाट्सएप चैट आते ही नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दें. इससे कॉल नहीं आ पाएगी. स्थानीय थाने या साइबर क्राइम थाने में शिकायत करें. इसके बाद भी आप साइबर महिलाओं के जाल में फंस गए हैं, तो पुलिस को बताएं. पुलिस आपकी गोपनीयता को रखकर साइबर हसीनाओं के गैंग के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही आपत्तिजनक वीडियो भी सोशल मीडिया से डिलीट हो जाएगा.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद