Jharkhand Cyber Crime News : जामताड़ा : उत्तर प्रदेश के बलिया के सेवानिवृत हेड कॉन्स्टेबल भुवनेश वर्मा के बैंक खाते से 55 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग को यूपी पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक झारखंड के जामताड़ा शहर के ओम साईं रेस्टोरेंट का संचालक सोनू मंडल है, जबकि दूसरा आरोप सोनू का भाई द्वारिका मंडल उर्फ पिंटू फरार है. तीसरा आरोपी रिंगोचिंगों गांव का रामकिशुन मंडल है, जिसे दो दिन पूर्व ही हरियाणा पुलिस गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर अपने साथ ले गई है.
आजमगढ़ साइबर थाना में मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के बलिया के सेवानिवृत हेड कॉन्स्टेबल भुवनेश वर्मा के बैंक खाते से 55 लाख ररुपये की ठगी की गयी है. ठगी करने वाले में रेस्टोरेंट संचालक सोनू मंडल, उसका भाई पिंटू व रिंगोचिंगों गांव का रामकिशुन मंडल शामिल थे. साइबर ठगी के बाद बलिया के सेवानिवृत हेड कॉन्स्टेबल ने यूपी के आजमगढ़ साइबर थाना में 2021 में 55 लाख रुपये ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी.
दूसरा आरोपी फरार, तीसरा रिमांड पर
शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और जांच के क्रम में ठगी का तार जामताड़ा तक पहुंचा. इसी के आलोक में जामताड़ा में छापामारी कर एक ठग को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है. तीसरा आरोपी रामकिशुन मंडल को हरियाणा पुलिस 1.5 लाख की ठगी के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर ले गयी है. ठगी की राशि को तीनों साइबर ठगों के अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था.
रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा