28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर ठग ने गोरखपुर में नए डीएम का किया अलग अंदाज में ‘वेलकम’, फेक आईडी बनाकर कई अफसरों से मांगे रुपये

गोरखपुर में हाल ही में तबादला होकर आए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के नाम से उनकी आईडी बनाकर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को उनके नाम और पद का इस्‍तेमाल करते हुए साइबर ठग ने प्रशासनिक अधिकारियों से रुपए की मांग की.

Gorakhpur News: गोरखपुर में हाल ही में ट्रांसफर होकर आए नए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने अभी कुछ दिन पहले ही कार्यभार ग्रहण किया है. साइबर ठग ने उनकी फोटो और नाम इस्तेमाल कर अधिकारियों से रुपयों की मांग की. हालांकि, अधिकारियों को यह समझने में समय नहीं लगा कि यह किसी साइबर ठग की चाल है. उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी. इसके बाद से सारी सच्चाई सामने आ गई. अब गोरखपुर पुलिस साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी गई है.

नाम और पद का किया इस्‍तेमाल

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर में हाल ही में तबादला होकर आए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के नाम से उनकी आईडी बनाकर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को उनके नाम और पद का इस्‍तेमाल करते हुए साइबर ठग ने प्रशासनिक अधिकारियों से रुपए की मांग की. ठगी की आशंका होने पर अधिकारियों ने इसकी सूचना फोन से डीएम को दी. इसके बाद गोरखपुर जिलाधिकारी ने बताया, ‘मैं एक बैठक में हूं. मैंने इस तरह का कोई भी मैसेज किसी को नहीं किया है.’

व्‍हाट्सएप्‍प पर किया मैसेज

डीएम के नाम पर साइबर ठगी की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर के एसएसपी विपिन ताड़ा ने साइबर ठग का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस के नंबर के मुताबिक, जिस नंबर से रुपयों की मांग की गई थी, उस पर डीएम की फोटो और पद लिखा था. इसकी वजह से प्रशासनिक अधिकारी भी घबरा जा रहे हैं. मंगलवार को मोबाइल नंबर 8250128869 से व्हाट्सएप पर मैसेज करके गोरखपुर के सभी एडीएम और एसडीएम आद‍ि से पहले उनकी लोकेशन पूछी गई थी. साइबर ठग ने चैटिंग के माध्यम से सभी प्रशासनिक अधिकारियों को फोन न करने को कहा था. बकौल अध‍िकारी उसने कहा, ‘मैं बैठक में हूं. अमेजन पे के माध्यम से रुपए भेज दें.’ इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी डीएम को दी.

क्‍या कहते हैं गोरखपुर के डीएम

इस मामले में गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया, ‘मंगलवार सुबह यह मामला संज्ञान में आया है. मेरी फोटो और नाम का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर फेक आईडी बनाई गई है. व्यक्तिगत नंबर का इस्तेमाल कर प्रशासनिक अधिकारियों से रुपयों की मांग की गई है. थाने में तहरीर दे दी गई है. इनके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा भी हो गया है. साइबर ठग की गिरफ्तारी के लिए ट्रेस किया जा रहा है कि वो कौन है? इस तरह का मामला पहले भी हो चुका है.’

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें