Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के खमरिया आजमपुर गोटिया निवासी राम सिंह (80 वर्ष) की गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. उनको गांव के दबंगों ने बेटे की मजदूरी मांगने पर लाठी-डंडों से पीटा था. इसके चलते गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
बुजुर्ग राम सिंह का बेटा रघुवीर मानसिक रूप से कमजोर है. वह प्रीतम सिंह के यहां मजदूरी करने के बाद अपनी मजदूरी लेकर नहीं आया था. इसके चलते राम सिंह बेटे की मजदूरी लेने गांव के प्रीतम सिंह के घर गया था. यहां मजदूरी मांगने के दौरान कहासुनी हो गई. इस पर प्रीतम सिंह और उनके भाई बाबू सिंह आदि पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप है. इससे राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सूचना राम सिंह के परिजनों को मिली. वह तुरंत पहुंचे. उन्होंने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मगर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गुरुवार को जिला अस्पताल में राम सिंह की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद