Madarsa Survey in UP: यूपी में मदरसों के सर्वे के बीच दारुल उलूम देवबंद का सम्मेलन आज

यूपी सरकार प्रदेश में मदरसों का सर्वे करा रही है. इसमें गैर मान्यता और मान्यता प्राप्त दोनों ही मदरसे ही शामिल हैं. दो दिन पहले लखनऊ में इस्लामी शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र माने जाने वाले नदवा कॉलेज के मदरसे का सर्वे किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 9:22 AM

Lucknow: यूपी में मदरसों के सर्वे के बीच दारुल उलूम देवबंद में रविवार को बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें यूपी के छोटे-बड़े सैकड़ों मदरसा संचालकों के शामिल होने की संभावना है. इस सम्मेलन में मदरसों के सर्वे और उसके भविष्य पर चर्चा होगी. साथ ही कोई बड़ा फैसला आने की संभावना है.

यूपी सरकार प्रदेश में मदरसों का सर्वे करा रही है. इसमें गैर मान्यता और मान्यता प्राप्त दोनों ही मदरसे ही शामिल हैं. दो दिन पहले लखनऊ में इस्लामी शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र माने जाने वाले नदवा कॉलेज के मदरसे का सर्वे किया गया था. इसमें कॉलेज प्रशासन ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पूरी मदद की थी. लेकिन एक पक्ष ऐसा भी है जो प्रदेश में मदरसों के सर्वे को मुस्लिमों के खिलाफ साजिश के तौर पर देख रहा है.

यूपी सरकार ने 10 सितंबर से मदरसों का सर्वे शुरू कराया था. सभी 75 जिलों सर्वे कार्य जारी है. इन सर्वों को लेकर मुस्लिम समुदाय की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. अब दारुल उलूम की आज की मीटिंग का इंतजार सरकार और मुस्लिम समुदाय दोनों कर रहा है. औवैसी इस सर्वे को पहले ही छोटा एनआरसी करार दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version