Loading election data...

Exclusive: रक्षाबंधन 11 या 12 अगस्त को लेकर भागवताचार्य v/s ज्योतिषाचार्य, दो अलग-अलग हैं मत

इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा या 12 अगस्त को, इसको लेकर भागवताचार्य और ज्योतिषाचार्य के दो अलग-अलग मत है. जहां भागवताचार्य 11 अगस्त को रक्षाबंधन शुभ बता रहे हैं, तो वहीं ज्योतिषाचार्य 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की बात कह रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2022 6:29 AM
an image

Aligarh News: भाई-बहन का वर्ष में सबसे प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन, इस बार भाई-बहनों के लिए एक अजीब सा असमंजस लेकर आया है. इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा या 12 अगस्त को, इसको लेकर भागवताचार्य और ज्योतिषाचार्य के दो अलग-अलग मत है. जहां भागवताचार्य 11 अगस्त को रक्षाबंधन शुभ बता रहे हैं, तो वहीं ज्योतिषाचार्य 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की बात कह रहे हैं.

रक्षाबंधन 11 या 12 अगस्त को…

इस बार रक्षाबंधन किस दिन मनाया जाए, इसको लेकर के सोशल मीडिया पर एक जंग सी छिड़ी हुई है. कोई 11 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए शुभ बता रहा है, तो कोई 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना शुभ बता रहा है. रक्षाबंधन के शुभ दिन को लेकर अलीगढ़ में एक भागवताचार्य 11 अगस्त को रक्षाबंधन बनाने की बात कह रहे हैं, तो एक ज्योतिषाचार्य 12 अगस्त को रक्षाबंधन बनाने की बात कह रहे हैं. दोनों ने ही तर्क के माध्यम से अपनी बात जनता के सामने रखी है.

11 अगस्त को बताया शुभ…

अलीगढ़ में इगलास के भागवताचार्य कृष्ण मयंक उपाध्याय ने रक्षाबंधन को लेकर बताया है कि इस बार श्रावण पूर्णिमा 11 अगस्त को मनाई जानी है. विभिन्न लोगों का कहना है कि उस दिन ज्योतिष के अनुसार भद्रा है, जो कि अशुभ है. परंतु 11 अगस्त की पूर्णिमा को संपूर्ण दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेगा एवं चंद्रमा के मकर राशि में होने से भद्रा का वास इस दिन पाताल लोक में रहेगा. पाताल लोक में भद्रा के रहने से यह शुभ रहेगी. इसलिए 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना शुभ रहेगा.

12 अगस्त को बताया शुभ…

ज्योतिषाचार्य पंडित ह्रदय रंजन शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त को भद्रा है. भद्रा में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है, खासकर रक्षाबंधन तो कतई नहीं.भद्रा का वास पाताल लोक में हो या स्वर्ग लोक में, तो वह शुभ हो जाए, यह तर्क ज्योतिष के अनुसार सही नहीं है. 12 अगस्त को ही बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधना शुभ रहेगा.

असमंजस में भाई-बहन

इस बार रक्षाबंधन को लेकर भाई-बहन यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि आखिर 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाएं या 12 अगस्त को. जहां तक देखने में यह आ रहा है कि भाई-बहन अपनी-अपनी सुविधानुसार 11 या 12 को रक्षाबंधन मनाएंगे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Exit mobile version