UP Election 2022: सपा परिवार की बहू अपर्णा यादव ने जताया दु:ख, बोलीं- भैया को मेरा काम नहीं दिखा

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘भैया को मेरा काम नहीं दिखा.’ वहीं, अखिलेश यादव के एक बयान कि अपर्णा यादव को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने बहुत समझाया था का भी उन्होंने जवाब दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 7:43 PM

Lucknow News: एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में सपा परिवार की बहू अपर्णा यादव ने भरे मन से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बारे में बात कही. उन्होंने भाजपा में जाने से पहले और जाने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बोले गए बोल पर भी अपनी बात कही.

नेताजी बोले- जो सही लगे वही करो

टीवी9 भारतवर्ष को दिए साक्षात्कार में सपा परिवार की बहू अपर्णा यादव ने अपना दु:ख बताया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘भैया को मेरा काम नहीं दिखा.’ वहीं, अखिलेश यादव के एक बयान कि अपर्णा यादव को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने बहुत समझाया था का भी उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा में जाने से पहले और जाने के बाद जब उनकी अपने ससुर से मुलाक़ात हुई तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘जो खुद को सही लगे वही करो.’

बेहतर मुख्यमंत्री कौन के सवाल पर बोलीं…

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं तारीफ कर रही हूं योगी जी की. न उन्होंने कल को छोड़ा न पुरानी चीजें छोड़ीं. वे वर्तमान की राजनीति के साथ धार देते हुए बढ़ रहे हैं. युवाओं की तरक्की के लिए बहुत सोचते हैं. यह पहले किसी मुख्यमंत्री में नहीं था.’ दरअसल, एंकर ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और वर्तमान में सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना करते हुए सवाल किया था.

‘जो पार्टी में कहा जाएगा वही करूंगी’

इस दौरान उनके चेहरे का भाव गंभीर हो गया था. उन्होंने एक और सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लखनऊ के कैंट क्षेत्र में ही उनका जीवन गुजरा है. वहां से उन्हें बहुत लगाव है. मगर कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ने केसवाल पर उन्होंने कहा, ‘मेरे चुनाव लड़ने और न लड़ने का फैसला पार्टी को करना है. यदि मुझे टिकट दिया जाएगा तो मैं चुनाव लड़ूंगी और यदि प्रचार करने को कहा गया तो प्रचार करूंगी.’

Next Article

Exit mobile version