बरेली के बंद कारखाने में मिला युवक का शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
शहर के किला थानाक्षेत्र के बाकरगंज में एक लकड़ी का कारखाना है. इसको शहर के किला निवासी उवैश किराए पर चलाते हैं. मगर यह कारखाना काफी समय से बंद है. मंगलवार को कारखाने के अंदर से बदबू आ रही थी. इसके चलते लोगों ने कारखाने में झांक कर देखा तो शव पड़ा था. इससे काफी भीड़ जुट गई.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के किला थानाक्षेत्र के बाकरगंज में लकड़ी के बंद कारखाने में एक युवक का शव मिला है. यह शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है. शव से बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
शहर के किला थानाक्षेत्र के बाकरगंज में एक लकड़ी का कारखाना है. इसको शहर के किला निवासी उवैश किराए पर चलाते हैं. मगर यह कारखाना काफी समय से बंद है. मंगलवार को कारखाने के अंदर से बदबू आ रही थी. इसके चलते लोगों ने कारखाने में झांक कर देखा तो शव पड़ा था. इससे काफी भीड़ जुट गई. यहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर किला अरुण कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त जसोली निवासी बड़े के रूम में हुई है. उसकी शादी नहीं हुई थी. वह अकेला रहता था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही बाकरगंज से लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी की. हालांकि, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
रिपोर्ट : मोहम्मद साजिद