बरेली में नदी में तैरता मिला युवक का शव, दोस्त पर हत्या का आरोप
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सोरहा गांव निवासी इरफान (20 वर्ष) का शव गुरुवार को शाही थाना क्षेत्र के दुनका गांव से गुजरने वाली नदी में तैरती मिली है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के भाई इमरान ने बताया कि इरफान 17 मई को गांव में ही रहने वाले अपने पड़ोसी मुनव्वर के साथ घर से निकला था.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को एक युवक का शव नदी में तैरता मिला है. वह दोस्त के साथ दो दिन पहले घर से गया था. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. मृतक के घर वालों ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है.
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सोरहा गांव निवासी इरफान (20 वर्ष) का शव गुरुवार को शाही थाना क्षेत्र के दुनका गांव से गुजरने वाली नदी में तैरती मिली है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के भाई इमरान ने बताया कि इरफान 17 मई को गांव में ही रहने वाले अपने पड़ोसी मुनव्वर के साथ घर से निकला था. उसने जाते समय बताया कि वह मुनव्वर के साथ फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अगरास गांव स्थित एक मजार पर जा रहा है, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. मुनव्वर ने भी उसके घर वालों को कोई जानकारी नहीं दी. शाम तक उसका इंतजार करने के बाद घर के लोग उसे तलाशने में जुट गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद अगले ही दिन घटना की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की. गुरुवार सुबह इरफान की लाश शाही थाना क्षेत्र में दुनका गांव से जाने वाली नदी में तैरती पाई गई है.स्थानीय लोगों ने लाश को पानी में तैरते देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकाला. मृतक के घर वालों को सूचना दी,जो मौके पर पहुंचे.इसके बाद शव की शिनाख्त की. उन्होंने इरफान के साथ जाने वाले उसके दोस्त मुनव्वर पर हत्या का आरोप लगाया. मगर परिजनों ने कोई भी रंजिश नहीं बताई.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद