Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज में बेटी के घर जाने के लिए निकले एक राज मिस्त्री की हत्या कर दी गई है. मृतक का शव गांव के पास से गुजरने वाले हाइवे किनारे मिला है. ग्रामीणों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मीरगंज थाना क्षेत्र के कच्ची शराब को लेकर सबसे चर्चित दियोसास गांव निवासी महेंद्र पाल (50 वर्ष) का शव रविवार को मीरगंज के करमपुर गांव के एक खेत में मिला है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि महेंद्र राज मिस्त्री था.
Also Read: Bareilly News: दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, फिर किया खुदकुशी का प्रयास, हालत नाजुक
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम वह सिरौंदी गांव में रहने वाली अपनी बेटी कमलेश के घर जाने के लिए निकले थे. मगर, कमलेश के घर नहीं पहुचे. इसके साथ ही घर भी नहीं आए. रास्ते में हत्यारों ने उनकी हत्या कर शव को घसीट कर करमपुर गांव ले गए. इसके बाद रोड किनारे स्थित एक खेत के पास फेंक दिया. खेत में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी.
Also Read: Bareilly News: बरेली में पतियों की जिंदगी पर भारी पड़ रहीं पत्नियां, मामूली विवाद पर दो युवकों ने दी जान
पुलिस ने मृतक परिजनों को बुलाया.उन्होंने शव की शिनाख्त की.इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.कुछ लोगों ने बताया कि महेंद्र पाल शाम के समय दो लोगों के साथ देखा गया था. पुलिस उन्हें तलाशने में जुटी है, जल्द हत्याकांड के खुलासे की उम्मीद है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद