पटाखों से झुलसने से रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत, दिवाली के दिन हुआ था हादसा, सदमे में परिवार

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसने के कारण मौत हो गई है. रीता बहुगुणा जोशी की पोती की उम्र आठ साल थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2020 11:13 AM

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसने के कारण मौत हो गई है. रीता बहुगुणा जोशी की पोती की उम्र आठ साल थी. बता दें, मृतक बच्ची रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की बेटी है. वो दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी.

पटाखे से झुलसने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. लोगों ने बताया कि दीपावली की रात बच्ची दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेल रही थी. इसी दौरान वो जलते पटाखों की चपेट में आ गई.

दरअसल, 8 साल की बच्ची छत पर खेलते समय जलते हुए पटाखा की चपेट में आ गई थी. पटाखा से निकली चिंगारी से उसके कपड़े में आग लग गई. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची 60 फीसदी से ज्यादा झुलस गई थी. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं उसे दिल्ली ले जाने की भी तैयारी चल रही थी. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर बच्ची के इलाज के लिए बात की थी. बच्ची का आज दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज होना था.

Also Read: निलामी में इस कबूतर ने बनाया रिकार्ड, दाम सुनकर हो जाएंगे हैरान, जानिये इसकी खूबी

वहीं, हादसे के बाद पूरे इलाके में मामत का माहौल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं की इस घटना पर गहरा दुख जताया है. वहीं, हादसे के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी के परिवार का बुरा हाल है.

Also Read: अब गीले कपड़े से बन रही है बिजली, डायग्नोस्टिक किट को मिल सकेगी आपात ऊर्जा

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version