Lucknow Building Collapse: अलाया अपार्टमेंट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी

लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर खड़ीं की गई बहुमंजिला बिल्डिंग पल भर में मलबे में तब्दील हो गई. जिसमे अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है. अभी रेस्क्यू जारी है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 8:38 PM

Lucknow Building Collapse: अलाया अपार्टमेंट हादसे की ये है असल वजह lPrabhat Khabar UP

Lucknow Building Collapse: तीन मौतों का जिम्मेदार अवैध अलाया अपार्टमेंट कमजोर बुनियाद पर खड़ा था शासन को मिले इनपुट के अनुसार इसके निर्माण में इस्तेमाल सरिया की मोटाई मानक अनुरूप नहीं थी. आरसीसी की क्वालिटी भी बेहद खराब मिली है. इस कारण वर्ष 2010 में अपार्टमेंट को ध्वस्त करने के आदेश दे दिए गए थे, हालांकि भ्रष्टाचार के खेल के चलते इस पर अमल नहीं किया गया. अब यह देखा जाएगा कि इसमें किन अधिकारियों की मिलीभगत रही है.

शासन के अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण में अगली कोई भी कार्रवाई मंडलायुक्त की कमेटी की प्राथमिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकती है.रेस्क्यु में आज एक और महिला की लाश मिली है. अलाया अपार्टमेंट हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी. मरने वाली तीन महिलाओं में दो सास बहु और शिक्षिका है. अब सवाल यह है की इस पूरी घटना का जिम्मेदार कौन है.

Exit mobile version