Ayodhya Deepotsava celebrations: अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपावली बनाने के लिए दीपोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में दीपोत्सव और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से एक दिन पहले यानी नरक चतुर्दशी के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे. अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर 17 लाख मिट्टी के दीये जलाकर पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव है. इस बार दीपोत्सव में 10 देशों की रामलीला समेत 8 प्रदेशों की रामलीला का मंचन होगा. इसके अलावा 11 तरह की झांकियां भी होंगी जोकि दीपोत्सव में चार चांद लगा देंगी. इसके अलावा लेजर शो के जरिए भगवान राम के जीवन से संबंधित दृश्य दिखाए जाएंगे, जिन्हें देखकर लोगों भगवान राम के जीवन से जुड़ी कई रोचक जानकारी जान सकेंगे.
अयोध्या में 23 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भगवान राम के राज्याभिषेक में भी शामिल होंगे. इसके बाद शाम को पांच बजे प्रधामंत्री रामलला के दर्शन करेंगे. साथ ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का भी मुआयना करेंगे. इसके बाद प्रधामंत्री शाम 6.30 बजे सरयू घाट पर आरती में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर ग्रीन डिजिटल आतिशबाजी की योजना बनाई गई है.
रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दीपोत्सव समारोह में रूस, मलेशिया, श्रीलंका और फिजी के कलाकारों की रामलीला की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी. जो एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है, तीन दिवसीय उत्सव के दौरान 17 लाख दीये जलाए जाएंगे. इस दौरान कई गाय के गोबर से बने दीपक भी जलाए जाएंगे.
जिलाधिकारी नितीश कुमार के अनुसार, धार्मिक स्थलों के लिए 21 अक्टूबर और विद्यालयों के लिए जीजीआईसी में 20 अक्टूबर को दीपोत्सव संबंधी सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि, दीपोत्सव में इस बार अन्य धार्मिक स्थलों और स्कूलों में कुल 3.06 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में एक लाख के करीब दीपक जलाए जाएंगे.