अयोध्या में विशेष होगा दीपोत्सव गोरखपुर से 12940 दिए भेजे जाएंगे, जानें क्या है तैयारी
अबकी बार दीपोत्सव में प्रदेश की सभी 75 जिलों के हर ग्राम सभा की मिट्टी से बनी 10-10 दिए जलते नजर आएंगे. गांव में दिए बनवाकर इकट्ठा कराने और उन्हें अयोध्या तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सौंपी गई है.
Gorakhpur News: अयोध्या में इस बार का दीप उत्सव पिछले 5 वर्षों की अपेक्षा में और दिव्य और भव्य होने वाला है. इसको लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. अबकी बार दीपोत्सव में प्रदेश की सभी 75 जिलों के हर ग्राम सभा की मिट्टी से बनी 10-10 दिए जलते नजर आएंगे. गांव में दिए बनवाकर इकट्ठा कराने और उन्हें अयोध्या तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सौंपी गई है.
बीते वर्षों के मुकाबले इस बार अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में दियों की संख्या ज्यादा होगी. इसके लिए शासन ने विशेष योजना तैयार कर उसका कार्यान्वयन भी शुरू कर दिया है. अबकी बार उत्तर प्रदेश के हर जिले की मिट्टी से बने दिए अयोध्या में जलते नजर आएंगे. इसके लिए जिम्मेदारी हर जिले के जिलाधिकारी को दी गई है. जिले के हर ग्राम सभा की मिट्टी से बने 10-10 दिए बनवाए जाएंगे और उसे इकट्ठा करके अयोध्या तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिले के डीएम की होगी.
इसको लेकर गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने अमल शुरू कर दिया है. गांव से भेजे जाने वाले दीयों को अयोध्या में इकट्ठा करने के लिए दो नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. शासन स्तर से सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वह दीप उत्सव के लिए बनाए गए दीपदान संयोजक डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ अजय प्रताप सिंह या अयोध्या के उप निदेशक पर्यटन राजेंद्र प्रसाद यादव को अपने-अपने जिलों में इकट्ठा किए गए दिए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो करीब 90 हजार ग्राम सभा उत्तर प्रदेश में हैं. इन सभी ग्राम सभाओं से कुल 9 लाख दिए इकट्ठा करने की योजना शासन ने बनाई है. 23 अक्टूबर को अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव को इस बार विशेष बनाने के लिए शासन ने 14 लाख 50 हजार दियों से रोशन करने का लक्ष्य रखा है. गोरखपुर जिले में कुल 1294 ग्राम सभाएं हैं ऐसे में सभी ग्राम सभाओं से 10-10 दिए बनाए जाएंगे. गोरखपुर जिले से 12940 दिए अयोध्या भेजे जाने हैं. जिसको लेकर गोरखपुर जिला अधिकारी ने कार्य शुरू करा दिया है.
गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि अयोध्या में 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीप उत्सव में गोरखपुर से 12940 दिए अयोध्या भेजे जाने है. सभी ग्राम सभा से 10-10 दिए बनवाकर इकट्ठा करने का लक्ष्य शासन की ओर से दिया गया है. इसे लेकर ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारी तय कर दी गई है. बहुत जल्द इन दियों को बनवाकर इकट्ठा करके अयोध्या में नोडल अधिकारी को सौंपा जाएगा.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप