Aligarh News: 13 जून तक संबद्धता प्रमाण पत्र न देने वाले डिग्री कॉलेज नहीं ले सकेंगे एडमिशन

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि आगरा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के डिग्री कॉलेज 28 अप्रैल 2021 के शासनादेश के अनुसार 15 जून 2021 को बताइए राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से संबंध हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2022 7:04 PM

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के डिग्री कॉलेजों को संबद्धता संबंधित प्रमाण पत्र यूनिवर्सिटी में उपलब्ध कराने के लिए 13 जुलाई तक का समय दिया गया है. अगर इस तारीख तक डिग्री कॉलेज संवाददाता संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए, तो 2022-23 के इस सत्र में एडमिशन नहीं ले पाएंगे.

कई डिग्री कॉलेजों पर संकट

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि आगरा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के डिग्री कॉलेज 28 अप्रैल 2021 के शासनादेश के अनुसार 15 जून 2021 को बताइए राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से संबंध हो गए. चारों जनपद के डिग्री कॉलेजों से संबद्धता संबंधित प्रमाण पत्र मांगे गए, परंतु अधिकांश डिग्री कॉलेजों में उपलब्ध नहीं कराए गए, जिससे कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर नाराज दिखे.

Also Read: Aligarh News: जुमे की नमाज में भीड़ पर लगे प्रतिबंध, साध्वी ने राष्ट्रपति को खून से लिखे पत्र में की मांग
13 जून शाम 5 बजे तक का समय

जिंदगी दी कॉलेजों ने संबद्धता संबंधित प्रमाण पत्र यूनिवर्सिटी को उपलब्ध नहीं कराए हैं उन्हें 13 जून शाम 7 बजे तक का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. 6 दिन के अंदर डिग्री कॉलेजों को सत्र 2022-23 के लिए, स्थाई संबद्धता का पत्र, पाठ्यक्रम बार स्वीकृत सीटों का विवरण, अनुमोदित प्रबंध समिति का पत्र, प्रत्येक पाठ्यक्रम में अनुमोदित शिक्षकों तथा वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों का पत्र आदि संबद्धता प्रमाण पत्र यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराने होंगे. अगर 16 जून शाम 5 बजे तक डिग्री कॉलेज संबद्धता संबंधित प्रमाण पत्र यूनिवर्सिटी को उपलब्ध नहीं करा पाते हैं, तो वर्तमान सत्र 2022-23 में किसी भी प्रकार के कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाएंगे.

Also Read: Aligarh: जुमे की नमाज पर व‍िवाद‍ित बयान देने पर महामंडलेश्वर डॉ पूजा शकुन पांडेय पर FIR, जानें पूरा मामला
आगरा यूनिवर्सिटी के पत्र अमान्य

4 जनवरी, 2022 को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने चार्ज लिया था, तब से लेकर के वर्तमान तक अगर आगरा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी द्वारा डिग्री कॉलेज की संबद्धता, प्रबंध समिति, शिक्षक अनुमोदन से संबंधित कोई पत्र जारी किया गया है तो वह मान्य नहीं होगा. अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के अस्तित्व में आने के बाद और कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर के चार्ज लेने के उपरांत भी संबद्धता संबंधित पत्र कई डिग्री कॉलेजों को आगरा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने जारी किए. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि 4 जनवरी से लेकर अब तक ऐसे जारी किए गए पत्र मान्य नहीं है.

Also Read: Aligarh News: चंद रुपयों के लालच में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने बदली रिपोर्ट, FIR

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version