20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: कौशांबी में दिल्ली जैसी घटना, साइकिल सवार छात्रा को कार ने मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा, एफआईआर

बाजापुर गांव के पास छात्रा के पहुंचने पर पीछे से आ रहे कार सवार राम नरेश ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से छात्रा सड़क पर गिर पड़ी. राम नरेश ने छात्रा पर कार चढ़ाकर भागने की कोशिश की, जिससे कौशल्या कार में फंसकर घिसटती चली गई.

Kaushambi Crime: दिल्ली के कंझावला की तरह ही प्रदेश के कौशांबी जनपद में एक लड़की को टक्कर मारकर आरोपियों ने करीब 200 मीटर तक घसीटा गया. मंझनपुर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. छात्रा को घायल हालत में कौशांबी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना में चालक भी घायल हो गया है, जो प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती है.

कंप्यूटर क्लास के लिए घर से निकली थी छात्रा

मंझनपुर थाना क्षेत्र के देवखरपुर गांव की रहने वाली रन्नो देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी कौशल्या देवी एक निजी कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाई करती है. वह रोज की तरह दोपहर पढ़ाई करने मंझनपुर साइकिल से जा रही थी. बाजापुर गांव के पास जैसे ही वह पहुंची, पीछे से आ रहे कार सवार राम नरेश निवासी तुलसीपुर ने बेटी की साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बेटी सड़क पर गिर पड़ी. कार चला रहे राम नरेश ने गाड़ी रोकने के बजाय बेटी पर कार चढ़ाकर भागने की कोशिश की, जिससे कौशल्या कार में फंसकर घिसटती चली गई.

कार से घसीटने की वजह से टूट गया हाथ-पैर

इसी बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में चली गई. इसी दौरान शराब के नशे में धुत कार सवार उतरकर फरार हो गए. ग्रामीणों की मदद से कौशल्या अस्पताल तक पहुंची. इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि कौशल्या का एक हाथ एक पैर टूट गया, जिससे वह आंशिक विकलांग हो सकती है. मां ने बताया कि कार के नीचे घिसटने से से बेटी के चेहरे, सीने, पीठ पर गंभीर चोट आई है.

Also Read: UP Nikay Chunav: ओबीसी आरक्षण मामले में यूपी सरकार को राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने लगाई रोक
कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मंझनपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर आरोपी कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कार चालक भी घटना में घायल हुआ है, उसका इलाज प्रयागराज के अस्पताल में चल रहा है. इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष कुमार शर्मा ने बताया केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में जांच कराई जा रही है, वहीं कार कब्जे में ले ली गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें