बलरामपुर: दिल्ली में पुलिस के मुठभेर के बाद गिरफ्तार ISIS के आतंकवादी अबु युसूफ को लेकर यूपी ATS की टीम शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंची. आतंकी युसूफ बलरामपुर का ही निवासी है. पुलिस ने गांव पहुंचकर छापेमारी की और परिजनों समेत अन्य लोगों से पूछताछ की. जिस दौरान अबु युसूफ के घर से कई विस्फोटक सामान और विवादित झंडे जब्त किए गए हैं.
पुलिस आतंकी यूसुफ को लेकर उसके गांव पहुंची. जिसके बाद गांव के बार्डर को सील कर दिया गया. पुलिस ने तालाशी लेनी शुरू की जिस दौरान पुलिस को मानव बम जैकेट, बारूद सहित कई अन्य विस्फोटक सामग्री व विवादित झंडे मिले. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अबु युसूफ के घर से जिस झंडे को बरामद किया है वो ISIS का है.
Balrampur: Incriminating materials recovered from the residence of ISIS operative Abu Yusuf who was arrested yesterday in Delhi. pic.twitter.com/GiKPsoM7Dg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2020
वहीं इस मामले पर समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अबु यूसुफ की पत्नी ने कहा कि मैने अबु को घर में विस्फोटक व अन्य सामग्री छिपाकर रखते देखा था. मैने उसे मना भी किया था लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी और मुझे रोकटोक करने से मना किया. अबु युसूफ की पत्नी ने अपने बच्चे की दुहाइ देते हुए उसे माफ करने की बात भी कही.
He had stored gunpowder & other materials at home here. When I told him he should not do such things, he told me that I should not stop him. I wish he could be forgiven. I have four kids. Where will I go?: Wife of Abu Yusuf (ISIS operative arrested from Delhi y'day) in Balrampur pic.twitter.com/BKEmPHiO3I
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2020
इसी मामले में ANI से बात करते हुए अबू यूसुफ के पिता ने कहा कि अगर उन्हें इस बात की भनक होती की उनका बेटा ऐसी किसी गतिविधि में शामिल है तो वो उन्हें घर परिवार छोड़कर चले जाने कहता. उन्होने कहा कि उसने जो भी किया है उसके लिए हम शर्मिंदा है. यह गलत काम हुआ है लेकिन यदि संभव हो तो उनके बेटे को एक मौका मिलना चाहिए.
I regret he was involved in such activities. I wish he could be forgiven for once if possible but his act is wrong. Had I known about his activities I would have asked him to leave us: Kafeel Ahmed (father of ISIS operative Abu Yusuf who was arrested y'day in Delhi) in Balrampur pic.twitter.com/jLMp4C6Qzb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2020
गौरतलब है कि शनिवार को मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके में मुठभेड़ के बाद आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी है. वहीं पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आतंकी की पहचान यूपी के बलरामपुर निवासी अबु यूसुफ के रूप में हुई है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya