ISIS आतंकी अबु यूसुफ के घर से मिले मानव बम जैकेट,विस्फोटक व अन्य विवादित सामग्री, पत्नी ने कहा मैंने रखते देखा था, लेकिन…

बलरामपुर: दिल्ली में पुलिस के मुठभेर के बाद गिरफ्तार ISIS के आतंकवादी अबु युसूफ को लेकर यूपी ATS की टीम शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंची. आतंकी युसूफ बलरामपुर का ही निवासी है. पुलिस ने गांव पहुंचकर छापेमारी की और परिजनों समेत अन्य लोगों से पूछताछ की. जिस दौरान अबु युसूफ के घर से कई विस्फोटक सामान और विवादित झंडे जब्त किए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 1:38 PM

बलरामपुर: दिल्ली में पुलिस के मुठभेर के बाद गिरफ्तार ISIS के आतंकवादी अबु युसूफ को लेकर यूपी ATS की टीम शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंची. आतंकी युसूफ बलरामपुर का ही निवासी है. पुलिस ने गांव पहुंचकर छापेमारी की और परिजनों समेत अन्य लोगों से पूछताछ की. जिस दौरान अबु युसूफ के घर से कई विस्फोटक सामान और विवादित झंडे जब्त किए गए हैं.

पुलिस ने मानव बम जैकेट, बारूद सहित कई अन्य विस्फोटक सामग्री व विवादित झंडे किए जब्त

पुलिस आतंकी यूसुफ को लेकर उसके गांव पहुंची. जिसके बाद गांव के बार्डर को सील कर दिया गया. पुलिस ने तालाशी लेनी शुरू की जिस दौरान पुलिस को मानव बम जैकेट, बारूद सहित कई अन्य विस्फोटक सामग्री व विवादित झंडे मिले. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अबु युसूफ के घर से जिस झंडे को बरामद किया है वो ISIS का है.

Also Read: ISIS आतंकी के भाई ने बताई काले झंडे की हकीकत, सउदी में रहे अबु यूसुफ के बारे में पिता ने भी कही यह बात…


अबु यूसुफ की पत्नी ने कहा…

वहीं इस मामले पर समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अबु यूसुफ की पत्नी ने कहा कि मैने अबु को घर में विस्फोटक व अन्य सामग्री छिपाकर रखते देखा था. मैने उसे मना भी किया था लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी और मुझे रोकटोक करने से मना किया. अबु युसूफ की पत्नी ने अपने बच्चे की दुहाइ देते हुए उसे माफ करने की बात भी कही.


पिता ने कहा…

इसी मामले में ANI से बात करते हुए अबू यूसुफ के पिता ने कहा कि अगर उन्हें इस बात की भनक होती की उनका बेटा ऐसी किसी गतिविधि में शामिल है तो वो उन्हें घर परिवार छोड़कर चले जाने कहता. उन्होने कहा कि उसने जो भी किया है उसके लिए हम शर्मिंदा है. यह गलत काम हुआ है लेकिन यदि संभव हो तो उनके बेटे को एक मौका मिलना चाहिए.


शनिवार को मुठभेड़ के बाद आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी को किया गया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि शनिवार को मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके में मुठभेड़ के बाद आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी है. वहीं पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आतंकी की पहचान यूपी के बलरामपुर निवासी अबु यूसुफ के रूप में हुई है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version