Agra News: पर्यटकों के लिए रात 10 बजे तक ताजमहल खोलने की मांग, सांसद एसपी सिंह बघेल ने रखा प्रस्ताव

Agra News: आगरा के सांसद और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने ताजमहल को रात दस बजे तक खोलने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा. इससे रात्रि कल्चर को भी बढ़ावा मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2022 3:52 PM

Agra News: आगरा के सांसद और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने ताजमहल को रात दस बजे तक खोलने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा. इससे रात्रि कल्चर को भी बढ़ावा मिलेगा.

भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का कहना है कि ताजमहल रात में खुलेगा तो शहर में नाइट कल्चर बढ़ेगा. पर्यटकों के रात्रि प्रवास से शहर के होटल व्यवसाय को लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा ताजमहल के आसपास क्रतिम रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे कीड़ों की भी समस्या सामने ने आए. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से भी मिला था और उनके नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल अध्ययन के लिए आगरा आएगा.

क्या कहा सांसद एसपी सिंह ने 

सांसद एसपी सिंह बघेल ने बताया कि ताजमहल के पीछे नगला पेमा गांव में वन विभाग की भूमि पर विलायती बबूल का घना जंगल है. वन एवं वन्य जीव के सहयोग से इस क्षेत्र में 100 एकड़ की नाइट सफारी विकसित की जा सकती है. जहां जीव जंतुओं को भी रखा जा सकता है. मलेशिया में इस तरह की नाइट सफारी है.

Also Read: Agra Tourist Places: वीकेंड पर निहारें ताजनगरी की खूबसूरती, आगरा विजिट से पहले देखें Top प्लैसेस की List

आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने ताजमहल के 10:00 बजे तक खुलने के अलावा आगरा का पर्यटन व्यवसाय बड़ाने के लिए, यमुना रिवर बैराज बनाने, मेहताब बाग के आसपास सुंदरीकरण कराने और रामबाग से बलकेश्वर होते हुए दयालबाग तक यमुना किनारे रिवरफ्रंट विकसित करने का भी सुझाव दिया है.

नाइट कल्चर को मिलेगा बढ़ावा

आगरा में ताजमहल के रात को खुलने से एक तरफ जहां नाइट कल्चर को बढ़ावा मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ आगरा में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ सकती है. जिले में हजारों देशी-विदेशी पर्यटक ताजमहल सहित कई स्मारकों का दीदार करने के लिए रोजाना आते हैं, लेकिन रात्रि में स्मारक बंद होने के चलते पर्यटक यहां रुके बिना ही चले जाते हैं. ऐसे में अगर ताजमहल देर रात तक खुलेगा तो पर्यटक रात्रि में भी ताज का दीदार करेंगे और शहर में स्टे करेंगे.

Next Article

Exit mobile version