बरेली के सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर, आवाज निकलने पर गोली चलने का दिया था बयान
बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के परसाखेड़ा में स्थित पेट्रोल पंप को गुरुवार सुबह बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. बीडीए ने बिना नक्शा पास कराए पेट्रोल पंप लगाने पर यह कार्रवाई की है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के परसाखेड़ा में स्थित पेट्रोल पंप को गुरुवार सुबह बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. बीडीए का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए पेट्रोल पंप का निर्माण कराया गया, जिसके चलते कार्रवाई की गई है.
सपा विधायक ने हाल ही में दिया विवादित बयान
सपा विधायक ने दो अप्रैल को आवाज निकलने पर गोलियां चलने का विवादित बयान दिया था. हालांकि, सपा विधायक ने वीडियो एडिट कर पेश करने की बात कही थी. मगर, इस मामले में सपा विधायक और जिला उपाध्यक्ष समेत अज्ञात सपाईयों पर पहले ही एफआईआर हो चुकी है.
कई थानों की फोर्स के साथ पहुंची बीडीए की टीम
बीडीए की टीम गुरुवार सुबह कई थानों की फोर्स के साथ रामपुर रोड स्थित एसईआरएस पेट्रोल पंप पर पहुंची. उस दौरान ग्राहक वाहनों में डीजल-पेट्रोल डलवा रहे थे. टीम ने ग्राहकों को हटाकर कार्रवाई शुरू की. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पीछे फॉर्म हाउस में रहने वाले विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, उनके पिता पूर्व विधायक इस्लाम साबिर ने पेट्रोल पंप और बीडीए से जुड़े अभिलेख दिखाए. मगर, टीम संतुष्ट नहीं हुई. इसके बाद टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया. बीडीए की टीम का कहना है, कि पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास कराए बनाया गया है. इसके लिए नोटिस भी जारी किए थे. इसके बाद भी पेट्रोल पंप अवैध रूप से चल रहा था.
भू-अभिलेख की भी जांच जारी
इसके साथ ही जमीन की भी सीलिंग होने की बात सामने आ रही है. इसके भू-अभिलेख भी खंगाले जा रहे है. हालांकि, शहर में सपा विधायक के शादी हॉल और अन्य संपत्तियों पर भी कार्रवाई की अफवाह दो-तीन दिन से चल रही थी. मगर, गुरुवार को पहली कार्रवाई हो गई है.
यह आया था बयान
सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने दो अप्रैल की शाम को शहर के पीलीभीत बाईपास स्थित कार्यालय पर सपा के भोजीपुरा से नवनिर्वाचित विधायक शहजिल इस्लाम और बहेड़ी से नवनिर्वाचित विधायक अताउर्रहमान का स्वागत समारोह रखा था. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में सपा विधायक का कार्यकर्ताओं से कहना था कि इस बार विपक्ष मजबूत है.
सपा नेता ने लगाया वीडियो एडिटिंग का आरोप
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बब्बर शेर बताकर विधानसभा में जनता की लड़ाई लड़ने की बात कही थी. इसके साथ ही आवाज निकलने पर बंदूक से धुंआ नहीं, गोली निकलेगी. हालांकि, सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने सदन के पक्ष और प्रतिपक्ष नेता का सम्मान करने की बात कही थी. इसके अलावा वीडियो एडिट का भी आरोप लगाया था.
हिन्दू युवा वाहिनी के नेता की तरफ से हुआ मुकदमा
इस बयान के बाद हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी को सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिया था.इसके अगले दिन बारादरी थाने में हिन्दू युवा वाहिनी के नेता की तरफ से सपा विधायक शहजिल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना समेत अन्य सपा नेताओं पर धारा 153 ए, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद