बरेली में डेंगू से एक और मौत, महिला ने मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम, निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़

बरेली में डेंगू बुखार (Dengue Fever) बढ़ता जा रहा है. यहां आधा दर्जन से अधिक लोगों की डेंगू बुखार से मौत हो गई है. मगर, स्वास्थ्य विभाग (health department) ने डेंगू बुखार से हुई मौतों की संख्या पर ऐतराज जताया है. उन्होंने सिर्फ एक महिला की डेंगू से मौत होने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2022 3:45 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में डेंगू बुखार (Dengue Fever) बढ़ता जा रहा है. यहां आधा दर्जन से अधिक लोगों की डेंगू बुखार से मौत हो गई है. मगर, स्वास्थ्य विभाग (health department) ने डेंगू बुखार से हुई मौतों की संख्या पर ऐतराज जताया है. उन्होंने सिर्फ एक महिला की डेंगू से मौत होने की बात कही है.

निजी अस्पतालों में लगी मरी

नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के अंसारी मोहल्ला निवासी नूरजहां (45 वर्ष) को 8 दिन पूर्व बुखार आया था. डॉक्टर से दवा लेने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद रामपुर रोड स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उनके बेटे अजीम ने बताया कि डॉक्टर ने डेंगू की पुष्टि की थी. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा निजी अस्पतालों में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की भीड़ लगी हुई है.

फतेह पश्चिमी में भी एक ही परिवार के कई लोग पिछले दिनों डेंगू बुखार में मिले थे. डेंगू से दमखोदा ब्लॉक के सिंधोरा गांव में 6 लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी.हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम की जांच में 1740 की जनसंख्या वाले गांव में 220 से अधिक मरीज मलेरिया के मिले थे.हालांकि, गांव वालों का कहना है कि 11 अक्टूबर को उमा देवी (65 वर्ष), 19 अक्टूबर को कन्हैया लाल (70 वर्ष), 22 अक्टूबर को अध्यांश (17 वर्ष), 27 अक्टूबर को कलावती (72 वर्ष), 24 अक्टूबर को नत्थू लाल (74 वर्ष), सरला उर्फ अनीता (17 वर्ष) की भी मौत हो गई थी.

पूर्व प्रधान की भी मौत

देवरनिया थाना क्षेत्र के सिंधौरा गांव निवासी पूर्व प्रधान नत्थू लाल पाली की डेंगू से कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी.हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से मौत का खंडन किया था.इसके अलावा शहर के सिविल लाइंस पटेल नगर निवासी शशांक सक्सेना (42 वर्ष) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

डेंगू से बचाव को करें यह इंतजाम

शहर से लेकर देहात तक डेंगू बुखार का प्रकोप है.डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है. इसलिए दिन में खुद को सुरक्षित रखें. फुल शर्ट पहने, पांव में जूते पहने, शरीर को बिल्कुल भी खुला ना छोड़े, घर के आसपास या अंदर,कूलर, गमले टायर आदमी पानी जमा ना होने दें.पानी हो तो उसमें क्रोसिन डाल दें.

मच्छरदानी, मच्छरों को भगाने का उपाय करें. पानी टंकियों को सही तरीके से ढक कर रखें.डेंगू होने पर करें डेंगू होने पर आपके शरीर का वायरस दूसरों तक ना पहुंचे.इसके लिए तुरंत डॉक्टर को दिखाएं खून में प्लेटलेट्स की जांच कराएं. अच्छे डॉक्टर लगातार पानी पीते रहें. नसों के जरिए भी तरल पदार्थ देने की कोशिश करें.खुद से कोई दवा ना लें.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version