Kanpur News: कानपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. शहर में नगर निगम के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसी बीच कॉमेडियन अन्नू अवस्थी (Comedian Annu Awasthi) ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने का एक नया तरीका इजाद किया. उन्होंने नगर निगम कार्यालय के बाहर खुली जीप में मच्छरदानी लगाकर अफसरों पर व्यंग्य के जरिए करारा प्रहार किया.
दरअसल, ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल में अंगूरी भाभी के ममिया ससुर का किरदार निभाने वाले अवस्थी, जब जीप से बाहर उतरे तो मच्छरदानी से ढका हुआ छाता लिए नजर आए. अन्नू अवस्थी अफसरों को नींद से जगाने के लिए एक हाथ में छाता और दूसरे हाथ में अगरबत्ती लिए थे
अन्नू अवस्थी ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए कहा कि, ‘यहां के अफसरों के भरोसे न रहो. डेंगू से अपना बचाव खुद करो. इनके भरोसे रहोगे तो मच्छर काट लेगा.’ उन्होंने सरकार पर व्यंग कसते कहा कि, ‘सरकार की जिम्मेदारी चीन और पाकिस्तान से हमारी सुरक्षा करने की है. मच्छर मारने की नहीं. लोगों को मच्छर खुद मारने चाहिए.’
उन्होंने कहा कि, शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. फिलहाल, स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि, अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे हैं. डेंगू से बचना है तो खुद की भी जिम्मेदारी समझनी होगी. सरकार ही सब कुछ करेगी, ऐसा नहीं सोचना चाहिए. घर में डेंगू का लार्वा न पनपने दें, इसके लिए लोगों को खुद ही प्रयास करने होंगे.
दरअसल, कानपुर में डेंगू के प्रकोप ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक सप्ताह से हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उर्सला अस्पताल में पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी पार कर गया है. मंगलवार को 40 नए मरीज दर्ज किए गए हैं. इनमें से पांच को प्लेटलेट्स अचानक गिरने पर भर्ती कराना पड़ा. हैलट के बाद सर्वोदय नगर स्थित एक अस्पताल में भी डेंगू मरीजों की भारी भीड़ है. यहां 24 घंटे में 22 रोगी भर्ती किए गए, जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं. वही उर्सला में पांच संक्रमितों को भर्ती कराया गया है.
वहीं दूसरी ओर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अभी तक एक्टिव नजर नहीं आ रहा है. साफ सफाई सिर्फ कागजों में हो रही है. शहर में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर आयुक्त ने जब सड़कों का निरीक्षण किया तो हालात देखकर उनके भी होश उड़ गए. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सफाई कराने और फॉगिंग करने के निर्देश भी दे दिये हैं. निगम ने अब तक फॉगिंग के नाम पर 53 करोड़ रुपये तक फूंक दिए हैं, लेकिन डेंगू पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर