Dengue Case: गोरखपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, टूटा 5 साल का रिकॉर्ड
Dengue Case in Gorakhpur: गोरखपुर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है. बीते 5 वर्षों में यह सबसे अधिक डेंगू मरीजों का आंकड़ा है. 9 नए मरीज में 6 मरीज नगर निगम क्षेत्र के हैं, वहीं तीन मरीज ग्रामीण इलाके के हैं.
Gorakhpur News: गोरखपुर में डेंगू (Dengue) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को हुए जांच में नए संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में यहां संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 169 हो गई है. बीते 5 वर्षों में यह सबसे अधिक डेंगू मरीजों का आंकड़ा है. 9 नए मरीज में 6 मरीज नगर निगम क्षेत्र के हैं, वहीं तीन मरीज ग्रामीण इलाके के हैं.
डेंगू मरीज की संख्या बढ़कर 169 हुई
गोरखपुर जिले में डेंगू मरीज की संख्या 169 है, लेकिन हकीकत यह है कि, एलाइजा (elisa) जांच ना होने से रोगियों की वास्तविक संख्या विभाग के आंकड़ों में दर्द नहीं है. गोरखपुर शहर के मोहल्ले और गांव में धीरे-धीरे डेंगू फैलता जा रहा है. रैपिड जांच से पॉजिटिव रोगियों की संख्या सैकड़ों में है. लेकिन सभी की एलाइजा जांच नहीं हो सकी है. स्वास्थ्य विभाग केवल एलाइजा जांच को ही मानता है. पिछले वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा लगभग 100 से अधिक है.
90 लोगों की एलाइजा जांच में डेंगू संक्रमण
गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 700 से अधिक रोगियों की रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसमें 90 लोगों की एलाइजा जांच में डेंगू संक्रमण मिला है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग रैपिड जांच को नहीं मानता है. महंगा होने के कारण लोग एलाइजा जांच नहीं कराना चाह रहे हैं. इसके अलावा रैपिड जांच के आधार पर ही उपचार कर रहे हैं.
कुछ मरीजों को लखनऊ किया गया रेफर
विशेषज्ञों की माने तो ठंड बढ़ते ही डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे खत्म होने लगता है, लेकिन अबकी बार बेमौसम बरसात और बाढ़ की वजह से जगह-जगह पर जल भराव की स्थिति बनी, और इसके कारण डेंगू के मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिलहाल, स्थिति यह है कि कहीं-कहीं पर एक-एक घर में 5 से 10 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. कई लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.
कहां-कहां मिले डेंगू के मरीज
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि, गोरखपुर शहर के सैनिक बिहार में 26 वर्षीय युवक डेंगू संक्रमित मिला है. इसके अलावा पवन बिहार कॉलोनी के 17 वर्षीय किशोर, शिवपुर शहबाजगंज की 19 वर्षीय युवती, चरगंवा के गुलरिहा में 33 वर्षीय युवक, आल्हदादपुर का 37 वर्षीय युवक, धर्मपुर का 39 वर्षीय युवक और लालडिग्गी का 15 वर्षीय किशोर संक्रमित मिला है.
135 घरों को थमाया नोटिस
वहीं गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के सहजनवा के बरियापुर निवासी 21 वर्षीय युवक, खजनी क्षेत्र के जोकहा निवासी 21 वर्षीय युवक भी डेंगू पीड़ित मिला है. इन लोगों में संक्रमण की पुष्टि के लिए सभी की एलाइजा जांच कराई गई है. मलेरिया अधिकारी ने बताया कि, 135 घरों को नोटिस दिया जा चुका है. इसके साथ ही 31452 जगहों पर सोर्स रिडक्शन किया गया है.
रिपोर्टर– कुमार प्रदीप, गोरखपुर