Lucknow News : उत्तर प्रदेश में डेंगू के प्रकोप कहर बरपा रहा है. साल 2016 के बाद डेंगू के सर्वाधिक मामले इस बरस पाए गए हैं. इस वर्ष अब तक 23,128 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. सबसे अधिक मामले फिरोजाबाद, झांसी, गाजियाबाद और प्रयागराज में दर्ज किए गए हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही 1,500 से अधिक डेंगू रोगियों की रिपोर्ट सामने आई है.
बता दें कि लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में महिला और पुरुष मरीजों के लिए दो अलग-अलग वार्ड हैं. वर्तमान में डेंगू से पीड़ित रोगियों की संख्या दहाई अंक में है, जैसा कि प्रतिदिन भर्ती होने वालों की संख्या है.
इस बाबत यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य के प्रभावित जिलों में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार निगरानी, सफाई, छिड़काव और जागरूकता अभियान के माध्यम से त्वरित कार्रवाई के साथ परीक्षण, ट्रैक और उपचार के मॉडल पर काम कर रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में डेंगू बेड की कोई कमी नहीं है और जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं.
Also Read: Zika Virus के साथ ही यूपी में डेंगू ने बरपाया कहर! पीलीभीत में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत