11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoria Accident: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रेलर ने अलावा ताप रहे लोगों को रौंदा, तीन की मौत

Deoria Road Accident News: देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे पर एक बोल्डर लदी ट्रेलर ने एक साइकिल सवार को कुचल कर भागने लगा. इस दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को रौंदते हुए मकान में जा घुसा.

Deoria Road Accident News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित बरांव चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर घर से टकरा गया. इस हादसे में ट्रेलर ने 3 लोगों को रौंद दिया. जहां मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीसरे घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस घटना में ट्रेलर का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

क्या है मामला

देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे पर एक बोल्डर लदी ट्रेलर ने एक साइकिल सवार को कुचल कर भागने लगा. इस दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को रौंदते हुए मकान में जा घुसा. इस हादसे में सुनील मद्धेशिया (45 वर्ष), गौरी (60वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.

मदनपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से बोल्डर को ट्रेलर से उतरवाया और बड़ी मुश्किल से शव को ट्रेलर की नीचे से निकलवाया. जबकि घायल साइकिल सवार पारस का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को हुई, मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ उग्र ना हो जाए इसलिए कई थाने की फोर्स भी लगा दी गई है.

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया

मीडिया से बात करते हुए एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव के निकट एक दुर्घटना हुई है. जहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे आकर एक दीवार से टकराकर रुक गया. इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े 3 लोगों की मौत हो गई. ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Also Read: UP News: देवरिया जेल में लापरवाही की इंतहा, विचाराधीन बंदी मुलाकातियों के साथ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

बताते चलें अनियंत्रित ट्रेलर अशोक मद्धेशिया के मकान से जाकर टकराया. मकान से ट्रेलर के टकराने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. फिलहाल पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें