बरेली में ट्रक की टक्कर से देवरिया की महिला कांवड़िया की मौत, हरिद्वार से लौट रहे थे श्रद्धालु

महिला कांवड़िया बस से उतरने के बाद हाईवे पार कर रही थी. इसी दौरान अचानक शाहजहांपुर की ओर से ट्रक आ गया. ट्रक की चपेट में आने से यह भयावह हादसा हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बस से श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर अयोध्या जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2022 4:25 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पूर्वी थानाक्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित नेवाड़िया मोड़ पर एक ट्रक की टक्कर से महिला कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई. महिला कांवड़िया बस से उतरने के बाद हाईवे पार कर रही थी. इसी दौरान अचानक शाहजहांपुर की ओर से ट्रक आ गया. ट्रक की चपेट में आने से यह भयावह हादसा हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बस से श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर अयोध्या जा रहे थे.

शाहजहांपुर की तरफ से ट्रक आ गया

मृतक महिला की शिनाख्त देवरिया जिले के थाना इकोना के होली बलिया निवासी श्री निवास की पत्नी चंपा देवी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. वह देवरिया के करीब 45 श्रद्धालुओं के साथ बस से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रही थी. हरिद्वार से लौटने के दौरान मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी बस फतेहगंज पूर्वी हाईवे पर स्थित न्यू उत्तरांचल पंजाबी ढाबा पर रुकी थी. इसी दौरान महिला श्रद्धालु बस से उतरकर हाईवे पार करने लगी. उनके रोड पार करने के दौरान ही शाहजहांपुर की तरफ से ट्रक आ गया. ट्रक की टक्कर से महिला गंभीर घायल हो गई.

मीरगंज हाईवे पर एक कांवड़िया की मौत

पुलिस ने महिला को तुरंत इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में महिला श्रद्धालु की मौत हो गई थी. इसके साथ ही आठ कांवड़िया घायल हो गए थे.पुलिस ने आरोपी ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद एफआईआर दर्ज की जा रही है.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. एक दिन पूर्व भी मीरगंज हाईवे पर एक कांवड़िया की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि बस में 45 कांवड़िये थे जो देवरिया जिले के हैं. बस ड्राइवर गोरखपुर का है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version