Lucknow: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग दिनों-दिन तेज होती जा रही है. चुनावी जनसभाओं में नेता अपने विरोधी दल पर तंज कस रहे हैं और फिर दूसरे पक्ष की ओर से उन पर पलटवार किया जा रहा है. उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा के बीच हर दिन नए आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘100 विधायक लाओ CM बना देंगे’ वाले ऑफर पर अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए सपा अनर्गल बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सपने देख रहे हैं. मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखे जा रहे हैं. हम लोग पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा योगी सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है. सरकार का डंका पूरे देश-विदेश में बज रहा है, एक भी मुद्दा विपक्ष के पास नहीं है. इसलिए सपा अनर्गल बयानबाजी पर उतर आयी है. उन्होंने कहा उपचुनाव ट्रेलर है, हम 2024 में सभी सीटों पर जीतेंगे.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. सपा के लोग सत्ता जाने से बौखलाए और खिसियाए हैं, उनकी जमीन खिसक चुकी है. उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से लोगों को गुमराह करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, जो दुखद है. राजनीति में शुचिता का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने के बजाय, यदि सरकार अगर गलत काम करे तो उसको बताएं. सरकार का पांच साल से अधिक समय गुजरने के बाद भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है.
इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिये पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव आप न मुख्यमंत्री बन पायेंगे, न बना पायेंगे. बयानों से लगता है बौखलाए-खिसियाए ही नहीं, मैनपुरी और रामपुर में पराजय देख मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं। गुंडागर्दी, बूथ कब्जा कर नहीं पाओगे. उन्होंने कहा जनता ने सपा की साइकिल को खारिज कर दिया है.
Also Read: Rampur By-Election: अखिलेश का दोनों डिप्टी सीएम को खुला ऑफर, 100 विधायक लाओ खुद CM बन जाओ
इससे पहले अखिलेश यादव ने गुरुवार को रामपुर में कहा कि यह चुनाव सिर्फ रामपुर का नहीं है. यह सरकार को हिलाने का चुनाव है. पार्टी उम्मीदवार आसिम राजा के समर्थन में आयोजित जनसभा में अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार के दो डिप्टी सीएम सपा नेताओं को माफिया कहते घूम रहे हैं. हम कहते हैं कि 100 विधायक लेकर आ जाओ. हम समर्थन देंगे. सीएम तुम बन जाना. हम बाहर से समर्थन देंगे.मैं रामपुर में ऑफर देकर जा रहा हूं.