Lucknow News: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया IVF सेंटर का उद्घाटन, बोले- बिना इलाज के नहीं जाएगा कोई मरीज

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ स्थित आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, आईवीएफ सेंटर लखनऊ के लिए बेहतर सबित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2022 2:31 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ स्थित आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, आईवीएफ सेंटर लखनऊ के लिए बेहतर सबित होगा. दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में मिलने वाली सुविधाएं अब लखनऊ में मिलेंगी.

डिप्टी सीएम ने किया आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन

बृजेश पाठक ने कहा कि, हम अपील करेंगे कि यहां पर मिलने वाली सुविधाएं सस्ती हो. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है. मरीज और पीड़ित हमारे लिए भगवान हैं. सभी की मॉनिटरिंग भगवान कर रहे हैं. संभल कर काम करें. कोई भी मरीज बिना इलाज के अस्पताल से वापस ना जाए. ऐसी व्यवस्था हम कर रहे.

देश के विभिन्न हिस्सों में हैं आईवीएफ के सेंटर

सीड्स इनोसेंस आईवीएफ एंड फर्टिलिटी सेंटर डायरेक्टर एंड फाउंडर गौरी अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि, देश के विभिन्न हिस्सों में हमारे सेंटर हैं. आईवीएफ सेंटर में हम सबसे अच्छा प्रयास कर रहे हैं. आईवीएफ का अपना फर्टिलिटी सेंटर है. उन्होंने कहा कि, लखनऊ में हम लोगों की मदद करने की कोशिश करेंगे.

Also Read: वाराणसी में अपने भव्य स्वागत से अभिभूत हुए नेपाल के पीएम, सीएम योगी के साथ काशी विश्वनाथ के किए दर्शन
लखनऊ को बेस्ट सर्विसेज देने का प्रयास

इस दौरान डॉ रजत ने बताया कि, हम लखनऊ को बेस्ट सर्विसेज देना चाहते हैं जिसका शुभारंभ लखनऊ से किया गया है. डॉक्टर गौरी यहां खुद रहेंगी और लोगों की मदद करेंगी. सर्जरी से लेकर आईवीएफ आईसीएफ जैसी विभिन्न सुविधाएं यहां मिलेंगी. लखनऊ में हम कैंसर हॉस्पिटल के लिए भी प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version