18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: BJP 2024 में यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बताया कैसे करेंगे SP का सफाया

UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया है कि भाजपा 2024 के संसदीय चुनावों में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी, और समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों के वोट शेयर का सफाया कर देगी.

UP News: साल के 365 दिन चुनाव की तैयारी में रहने वाली बीजेपी अब लोकसभा चुनाव 2024 की प्लानिंग में जुट गई है. इतना ही नहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तो दावा भी कर दिया है कि भाजपा 2024 के संसदीय चुनावों में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी, और समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों के वोट शेयर का सफाया कर देगी.

सपा के बैनर पर बीजेपी का पलटवार

उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘अखिलेश यादव ने खुद को ट्विटर और सोशल मीडिया तक सीमित कर लिया है, जबकि भाजपा नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के संदेश को आगे बढ़ा रहे हैं.’ दरअसल, डिप्टी सीएम पाठक ने लखनऊ में सपा मुख्यालय में “यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार” (यदि उत्तर प्रदेश और बिहार हाथ मिलाते हैं, तो मोदी सरकार को बाहर कर दिया जाएगा) के संदेश के साथ एक बैनर लगाए जाने के बाद ये बयान दिया है.

2024 में यूपी की सभी 80 सीटें मिलेंगी- डिप्टी सीएम

पाठक ने कहा कि 2024 में समाजवादी पार्टी का वोट शेयर खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने 2014, 2017, 2019 में समाजवादी पार्टी सहित विपक्षी दलों को हराया है, और 2024 में, हमें सभी 80 सीटें मिलेंगी.’ एक सवाल के जवाब में पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों पर राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित सर्वेक्षण के बारे में आशंकित होने की जरूरत नहीं है.

Also Read: जौनपुर में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बोले- पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर UP को खोखला कर दिया
गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे को लेकर कही ये बात

गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि, जो लोग अवैध प्रथाओं में लिप्त हैं उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और जो लोग कानून का पालन कर रहे हैं उन्हें डरना नहीं चाहिए. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और कानून के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel