Lucknow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भीषण ठंड और गलन के मौसम में सिर्फ हाफ टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने को लेकर चर्चा में हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने 24 दिसंबर को नई दिल्ली में सिर्फ सफेद टी-शर्ट और पतलून में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व किया था. इसको लेकर अलग-अलग तरह के बयान आ रहे हैं. सियासी दलों के नेता भी इस पर टिप्पणी कर रहे हैं. अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी राहुल गांधी के टीशर्ट मामले में कूद पड़े हैं और उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि खबरें आ रही हैं कि राहुल गांधी को 3-4 डिग्री तापमान में भी ठंड नहीं लग रही है. उन्होंने कहा कि शोध चल रहा है कि राहुल गांधी को प्रतिरोधक क्षमता कहां से मिल रही है. कौन सा जीवाणु है जिसके शरीर में होने पर ठंड नहीं लगती. हमने विशेषज्ञों से भी इस बारे में पता लगाने के लिए कहा है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इससे पहले भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को तोड़ने की बात करते हैं. उन्होंने यूपी से गुजरने की हिम्मत नहीं की, सिर्फ किनारों के जिलों से होकर राहुल की यात्रा की जा रही है. यूपी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया है. इसीलिए वह अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा का कोई मकसद नहीं है. यह पूरी तरह से फ्लॉप शो है.
इससे पहले जब राहुल गांधी से भी टी शर्ट पहनकर चलने को लेकर सवाल पूछे गए थे. राहुल ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं. यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के कई बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं. लेकिन, मीडिया यह नहीं पूछता कि सर्दी के मौसम में गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे बिना स्वेटर, जैकेट के क्यों चल रहे हैं?
Also Read: UP GIS 23: मुंबई में भी सीएम योगी के बुलडोजर की चर्चा, बोले- शांति और विकास का हो सकता है प्रतीक…
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने भी गाजियाबाद से यूपी में इस यात्रा में शामिल होने के दौरान इस विषय पर टिप्पणी देते हुए कहा कि मेरे भाई को इसलिए ठंड नहीं लगती है क्योंकि उन्हें सच्चाई की चादर ओढ़ रखी है.