KGMU News: क्या हुआ जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अचानक ही जा पहुंचे केजीएमयू? मरीजों से किया ये बड़ा वादा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अव्यवस्थाओं को देखकर संबंधित अधिकारियों को सुधार के सख्त निर्देश दिए. वहीं, वार्ड में भर्ती मरीजों के पास जाकर उन्होंने सबका हालचाल पूछा. साथ ही, उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि यदि कोई उनकी नहीं सुनता है तो वे इस संबंध में उनसे संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री चिकित्सा शिक्षा ब्रजेश पाठक बुधवार को अचानक ही केजीएमयू में जांच करने पहुंच गए. इस बीच उन्होंने अव्यवस्थाओं को देखकर संबंधित अधिकारियों को सुधार के सख्त निर्देश दिए. वहीं, वार्ड में भर्ती मरीजों के पास जाकर उन्होंने सबका हालचाल पूछा. साथ ही, उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि यदि कोई उनकी नहीं सुनता है या उन्हें किसी विभाग से कोई दिक्कत है तो वे इस संबंध में उनसे संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.
चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने बड़े ही नायाब तरीके से यह छापेमारी की. वे चेहरे मास्क लगाकर मरीजों के बीच लाइन में लग गए. इसके साथ ही वे बीच-बीच में लोगों से बातचीत भी करने लगे. वे मरीजों और तीमारदारों से उनकी दिक्कतों के बारे में बात करते रहे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही, पंजीकरण के लिए केजीएमयू के नंबर पर फोन करने वाले मरीजों की कॉल रिसीव न होने पर जमकर फटकार लगाई.
Also Read: UP: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक अचानक पहुंचे सिविल हॉस्पिटल, अव्यवस्था देख भड़केे, CMS को दिया 7 दिन का समय
अब हर कॉल का जवाब देने पर भुगतान
उन्होंने अगले 24 घंटे में व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी है. मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कई बार पंजीकरण के लिए दिए गए नम्बर पर अपने फोन से कॉल की. हर बार नम्बर बिजी बताता रहा. इससे नाराज होकर वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक्सचेंज पहुंच गए. वहां सिर्फ दो लाइन पर बात हो रही थी. बाकी 10 लाइन खाली थीं. इस पर वे बरस पड़े. उन्होंने कहा कि अब सेवा प्रदाता एजेंसी को हर कॉल के बदले भुगतान किया जाएगा ताकि वे किसी भी कॉल को मिस न कर सकें.